Pariksha Pe Charcha 2022 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से रू-ब-रू हो रहे हैं। पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचकर छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। परीक्षा पर चर्चा का ये पांचवां एडिशन है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पीएम मोदी ने छात्रों को बताया है कि वह परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें और उसकी तैयारी किस तरीके से होनी चाहिए।
PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022 LIVE Telecast: Watch here
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के मुताबिक परीक्षा पर चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी की शुरू की गई एक अभिनव पहल है जो न केवल भारत के युवाओं को बल्कि सभी को मार्गदर्शन प्रदान करती है।
शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पिछले चार वर्षों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन किया जा रहा है। पहले तीन बार इसे दिल्ली में एक ‘इंटरैक्टिव टाउन-हॉल’ प्रारूप में आयोजित किया गया था। चौथा संस्करण पिछले साल सात अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।