PM KISAN: जल्द आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, कर लें ये जरूरी काम

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान स्कीम की 18वीं किस्त अगले महीने जारी हो सकती है। इसके लिए किसानों यहां बताए गए जरूरी काम कर लेना चाहिए। नहीं तो किस्त मिलना मुश्किल हो जाएगा।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जल्द आएगी।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी होने की संभावना है, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है। पीएम किसान का लाभ उठाने के लिए किसानों को कई बातों पर ध्यान देना चाहिए। किसानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़े हों। इसके अलावा, लाभार्थियों को अपने ग्राहक को जानें (KYC) प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जाती है। केवल वे किसान ही किस्त प्राप्त करने के हकदार होंगे जिन्होंने KYC प्रक्रिया पूरी कर ली है।

कैसे देखें पीएम किसान लाभार्थियों की लिस्ट

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें।
  3. लाभार्थी लिस्ट देखें।
  4. ड्रॉपडाउन मेनू से अपना गांव, तहसील, जिला और राज्य चुनें।
  5. 'रिपोर्ट प्राप्त करें' बटन चुनें।

पीएम किसान के लिए कैसे करें KYC प्रक्रिया पूरी

  1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिखाई देने वाली 'eKYC' प्रक्रिया चुनें।
  3. अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  4. आगे बढ़ने के लिए 'search' विकल्प पर क्लिक करें।
  5. अपने मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से जुड़ा हुआ) पर भेजा गया OTP दर्ज करें।
  6. e-KYC पूरा करें।
'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) केंद्र सरकार द्वारा देशभर के किसानों को सालाना वित्तीय सहायता देने की एक पहल है, जिसमें 100% पैसै केंद्र सरकार देती है। 2019 में घोषित इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये आवंटित किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत 17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून 2024 को जारी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कृषि (agriculture News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited