Onion: रेल के जरिये गुवाहाटी पहुंचा 840 टन प्याज, नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में होगा वितरण

केंद्र ने आज जानकारी देते हुए बताया कि देश के नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में प्याज की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेल रैक की मदद से 840 टन प्याज गुवाहाटी पहुंचाया गया है। अधिक लागत प्रभावी और कुशल आपूर्ति के लिए इस साल पहली बार नासिक से दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे प्रमुख स्थलों तक प्याज का रेल रैक द्वारा थोक परिवहन किया गया है।

Onion

रेल के जरिये गुवाहाटी पहुंचा 840 टन प्याज, नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में होगा वितरण

तस्वीर साभार : PTI

Onion: केंद्र ने गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गुवाहाटी में रेल रैक से 840 टन प्याज पहुंचाया गया है। एक सरकारी बयान में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘‘थोक आपूर्ति की गति को बनाए रखा गया है और रेल रैक द्वारा 840 टन प्याज की खेप पांच नवंबर, 2024 को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंच गई है।’’ NCCF (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) द्वारा असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में प्याज वितरित किया जा रहा है।

1600 टन प्याज पहुंचा था दिल्ली

बयान में कहा गया, ‘‘इससे पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी और उपभोक्ताओं को यह बहुत ही उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।’’ अधिक लागत प्रभावी और कुशल आपूर्ति के लिए इस साल पहली बार नासिक से दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे प्रमुख स्थलों तक प्याज का रेल रैक द्वारा थोक परिवहन किया गया है। 18 अक्टूबर को नासिक से कांदा एक्सप्रेस द्वारा 1,600 टन प्याज भेजा गया और 20 अक्टूबर, 2024 को यह दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें: IRCTC: तत्काल टिकट में नहीं चाहिये वेटिंग का लफड़ा, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

सरकार ने खरीदा 4.7 लाख टन प्याज

इसके अलावा, 23 अक्टूबर को नासिक से रेल रैक द्वारा 840 टन प्याज भेजा गया था, जो 26 अक्टूबर, 2024 को चेन्नई पहुंचा। 30 अक्टूबर, 2024 को रेल रैक द्वारा दिल्ली में 840 टन प्याज की खेप पहुंची। 30 अक्टूबर, 2024 को असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में निपटान के लिए 840 टन का एक और रेल रैक गुवाहाटी भेजा गया। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘‘प्रमुख मंडियों में प्याज की थोक आपूर्ति से उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को कम करने में मदद मिली है।’’ सरकार ने इस वर्ष मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज खरीदा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited