Onion: रेल के जरिये गुवाहाटी पहुंचा 840 टन प्याज, नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में होगा वितरण

केंद्र ने आज जानकारी देते हुए बताया कि देश के नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में प्याज की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेल रैक की मदद से 840 टन प्याज गुवाहाटी पहुंचाया गया है। अधिक लागत प्रभावी और कुशल आपूर्ति के लिए इस साल पहली बार नासिक से दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे प्रमुख स्थलों तक प्याज का रेल रैक द्वारा थोक परिवहन किया गया है।

रेल के जरिये गुवाहाटी पहुंचा 840 टन प्याज, नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में होगा वितरण

Onion: केंद्र ने गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गुवाहाटी में रेल रैक से 840 टन प्याज पहुंचाया गया है। एक सरकारी बयान में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘‘थोक आपूर्ति की गति को बनाए रखा गया है और रेल रैक द्वारा 840 टन प्याज की खेप पांच नवंबर, 2024 को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंच गई है।’’ NCCF (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) द्वारा असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में प्याज वितरित किया जा रहा है।

1600 टन प्याज पहुंचा था दिल्ली

बयान में कहा गया, ‘‘इससे पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी और उपभोक्ताओं को यह बहुत ही उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।’’ अधिक लागत प्रभावी और कुशल आपूर्ति के लिए इस साल पहली बार नासिक से दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे प्रमुख स्थलों तक प्याज का रेल रैक द्वारा थोक परिवहन किया गया है। 18 अक्टूबर को नासिक से कांदा एक्सप्रेस द्वारा 1,600 टन प्याज भेजा गया और 20 अक्टूबर, 2024 को यह दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पर पहुंचा।

End Of Feed