अब नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों की खैर नहीं, कृषि मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Action Against Sale of Fake Seeds: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए नकली बीज, खाद और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ‘किसान अक्सर खराब गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद मिलने की शिकायत करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप काफी नुकसान होता है।
Agriculture News
Action Against Sale of Fake Seeds: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए नकली बीज, खाद और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक सरकारी बयान के मुताबिक, चौहान ने कहा, ‘‘देश के किसानों को हर हाल में अच्छी गुणवत्ता वाले खाद, बीज और कीटनाशक मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’’ चौहान ने अपने मंत्रालय की विभागवार समीक्षा के दौरान अधिकारियों को किसानों के व्यापक कल्याण के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ‘‘किसान अक्सर खराब गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद मिलने की शिकायत करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप काफी नुकसान होता है।’’
किसानों की चिंताओं को दूर करना जरूरी
बयान के मुताबिक, चौहान ने सख्त लहजे में कहा कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के रूप में किसानों की इन चिंताओं को दूर करना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को नकली या घटिया कीटनाशकों, खाद और बीजों के वितरण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई प्रभावी नहीं है और उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस बारे में राज्य सरकारों से बात करेंगे ताकि राज्य स्तर पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों से करेंगे चर्चा
कृषि मंत्री ने आगामी फसल मौसम को देखते हुए कहा कि इस संबंध में किसानों को राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रभावी कदम उठाने के लिए जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों से चर्चा करेंगे। समीक्षा के दौरान चौहान ने पूछा कि ऐसे नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।
कीटनाशकों और उर्वरकों की गुणवत्ता करें सुनिश्चित
इस दौरान यह बात सामने आई कि कई राज्यों में जांच और अभियोजन के स्तर पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्यादातर दोषी लोग बरी हो जाते हैं या उन्हें बहुत कम सजा मिलती है। इस पर चौहान ने कहा कि घटिया खाद, बीज और कीटनाशकों के मामले में बड़े विक्रेताओं और निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और मौजूदा कानूनों, नियमों और प्रक्रियाओं का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए। चौहान ने यह भी कहा कि सभी संबंधित विभाग मिलकर कीटनाशकों और उर्वरकों की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाएं।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Cooking Oil Price: सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन की कीमतों में सुधार, जानें ताजा भाव
Meat Production 2023-24: भारत का मांस उत्पादन 5% बढ़कर पहुंचा 1.02 करोड़ टन, जानें किस राज्य का कितना योगदान
Milk Production: भारत का दूध उत्पादन 2023-24 में 4% बढ़ा, उत्तर प्रदेश की रही सबसे अधिक हिस्सेदारी
यूपी में टूटा रिकॉर्ड, 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद; किसानों को मिले 1,464 करोड़
Nano Liquid Urea: नैनो लिक्विड यूरिया उत्पादन करेगी NFL, प्रतिदिन बनाएगी 500 मिलीलीटर की 1.5 लाख बोतलें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited