Cooking Oil Prices: इस राज्य में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में कमी, जानें ताजा रेट

Cooking Oil Prices: इंदौर की स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को‌ मूंगफली तेल 10 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। वहीं, सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में‌ बुधवार को शक्कर और खोपरा गोला में मांग मंगलवार की तुलना में बढ़िया रही।

Cooking Oil Price

Cooking Oil Prices: इंदौर की स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को‌ मूंगफली तेल 10 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। वहीं, सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में‌ बुधवार को शक्कर और खोपरा गोला में मांग मंगलवार की तुलना में बढ़िया रही। कारोबारियों के अनुसार आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन

  • सरसों (निमाड़ी) 5500 से 5950,
  • रायड़ा 5800 से 6000,
  • सोयाबीन 4150 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

  • मूंगफली तेल 1440 से 1460,
  • सोयाबीन रिफाइंड तेल 1230 से 1235,
  • सोयाबीन साल्वेंट 1170 से 1175
  • पाम तेल 1385 से 1390 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
End Of Feed