Crystal Crop Protection: क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने आईएंडबी सीड्स को खरीदा, सब्जी-फूल के बीजों का कारोबार होगा मजबूत

Crystal Crop Protection: शेयर ट्रांसफर पिछले सप्ताह दिवाली के दिन पूरा हुआ। कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। अधिग्रहण के लिए फाइनेंसिंग का इंतजाम इंटरनल सोर्सेज से किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह क्रिस्टल क्रॉप की बीज कारोबार में पांचवीं और कुल मिलाकर 12वीं खरीद है।

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने आईएंडबी सीड्स को खरीदा

मुख्य बातें
  • बिक गई आईएंडबी सीड्स
  • क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने खरीदा
  • डील की राशि का नहीं हुआ खुलासा

Crystal Crop Protection: कृषि रसायन क्षेत्र की कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन (Crystal Crop Protection) ने सोमवार को कहा कि इसने बेंगलुरु स्थित आईएंडबी सीड्स (I&B Seeds) का अधिग्रहण किया है यानी इसे खरीब लिया है। कंपनी ने कहा कि भारत में ''सब्जी और फूल के बीज'' के कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उसने यह अधिग्रहण किया है। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर अग्रवाल ने इस मौके पर कहा है कि दो प्रमुख शेयरधारकों से शेयर खरीदने के साथ सौदा पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें -

कंपनी की 12वीं डील

शेयर ट्रांसफर पिछले सप्ताह दिवाली के दिन पूरा हुआ। कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। अधिग्रहण के लिए फाइनेंसिंग का इंतजाम इंटरनल सोर्सेज से किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह क्रिस्टल क्रॉप की बीज कारोबार में पांचवीं और कुल मिलाकर 12वीं खरीद है।

End Of Feed