DAP fertilizer: उत्पादन और आयात घटा फिर भी देश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं, बोला एफएआई

DAP fertilizer: भारतीय उर्वरक संघ (एफएआई) ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान डीएपी का उत्पादन घटकर 25.03 लाख टन रह गया फिर देश में डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की कोई कमी नहीं है।

डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (तस्वीर-Canva)

DAP fertilizer: उर्वरक उद्योग निकाय एफएआई ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में आयात और उत्पादन में गिरावट के बावजूद देश में डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की कोई कमी नहीं है। भारतीय उर्वरक संघ (एफएआई) ने यह मांग की कि डीएपी को सभी गैर-यूरिया उर्वरकों के बीच सबसे अधिक कीमत मिलनी चाहिए, क्योंकि इसका पोषण मूल्य अधिक है। इसने मिट्टी के स्वास्थ्य की रक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

देश के कुछ हिस्सों में डीएपी की अनुपलब्धता की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर एफएआई के अध्यक्ष एन सुरेश कृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में डीएपी की कोई कमी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत में डीएपी के बचे हुए स्टॉक में कमी आ सकती है।

एफएआई के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान डीएपी का उत्पादन घटकर 25.03 लाख टन रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 27.01 लाख टन था। समीक्षाधीन अवधि में डीएपी का आयात 39.68 लाख टन से घटकर 27.84 लाख टन रह गया। डीएपी की बिक्री भी 76.31 लाख टन से घटकर 56.92 लाख टन रह गई।

End Of Feed