ओडिशा के डिप्टी सीएम के खेतों में उगाए गए ड्रैगन फ्रूट्स को मिला दुबई का बाजार, प्रदेश की कृषि यात्रा में मील का पत्थर

Dragon Fruits Dubai Export: ओडिशा के डिप्टी सीएम केवी सिंह देव के खेतों में जैविक तरीके से उगाए गए ड्रैगन फ्रूट्स को दुबई निर्यात किया गया। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे राज्य की कृषि यात्रा में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मुझे अपने किसानों की कड़ी मेहनत और समर्पण को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचते हुए देखकर गर्व हो रहा है।

ओडिशा से ड्रैगन फ्रूट्स का दुबई निर्यात

Dragon Fruits Dubai Export: ओडिशा के डिप्टी सीएम केवी सिंह देव के खेतों में जैविक तरीके से उगाए गए ड्रैगन फ्रूट्स की डिमांड विदेशों में हो रही है। बलांगीर जिले के पटनागढ़ में उगाए गए ड्रैगन फ्रूट्स को दुबई निर्यात किया गया है। वेलोएक्सिम द्वारा 4 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट्स दुबई भेजे गए। यह ओडिशा से ड्रैगन फ्रूट्स का पहला निर्यात है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ((APEDA) और बागवानी निदेशालय ने किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) की तकनीकी सहायता इकाई पैलेडियम इंडिया के सहयोग से निर्यात को आसान बनाया।

ओडिशा के लिए मील का पत्थर

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया कि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ओडिशा से ड्रैगन फ्रूट के उद्घाटन निर्यात को हरी झंडी दिखाना हमारे राज्य की कृषि यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मुझे अपने किसानों की कड़ी मेहनत और समर्पण को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचते हुए देखकर गर्व हो रहा है, जो वैश्विक कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में ओडिशा की क्षमता को मजबूत करता है। यह न केवल हमारे राज्य के लिए एक उपलब्धि है, बल्कि हमारे लोगों की लचीलापन और दृष्टि का प्रमाण है।

सात एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम और कृषि एवं किसान सशक्तिकरण मंत्री सिंह देव ने एपीडा के साथ सहयोग और राज्य के कृषि निर्यात पर इसके महत्वपूर्ण प्रभाव की सराहना की। मंत्री ने बाजार की जरुरतों और जैविक तरीके से इसकी खेती करने की प्रक्रियाओं के बारे में रिसर्च करने के बाद 2021 में कोविड महामारी के दौरान करीब सात एकड़ क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की।
End Of Feed