Paddy bonus: ड्रोन सर्वे से मिलेगा हर किसान को धान बोनस, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!
मध्यप्रदेश में किसानों को धान बोनस देने से पहले ड्रोन सर्वेक्षण होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी किसानों के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर।
ड्रोन सर्वे से होगा धान बोनस का वितरण
Paddy bonus will be distributed through drone survey: मध्यप्रदेश सरकार ने धान बोनस देने से पहले ड्रोन तकनीक का उपयोग करके फसलों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री ने सिवनी में स्वामित्व योजना से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा, “धान बोनस के वितरण में समस्याओं को रोकने के लिए अब ड्रोन से फसल सर्वेक्षण किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रहे।”
धान बोनस और सरकारी योजना
धान बोनस फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अतिरिक्त दी जाने वाली राशि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की कठिनाइयों को समझते हुए बोनस की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी।
सिंचाई और विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2003 से 2023 के बीच राज्य की सिंचाई क्षमता 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 48 लाख हेक्टेयर हो गई है। उन्होंने आगे कहा, “आने वाले पांच वर्षों में इसे बढ़ाकर 1 करोड़ हेक्टेयर करने का लक्ष्य है।”
रोजगार योजनाओं का भी ऐलान
मुख्यमंत्री ने राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “इस साल 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिससे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।”
यह घोषणा सरकार की उन योजनाओं का हिस्सा है, जो राज्य के किसानों और युवाओं के लिए बेहतर अवसर और संसाधन सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
Sugar MSP: महंगी होगी चीनी! सरकार जल्द न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर लेगी फैसला
PMMSY: इन राज्यों के लिए केंद्र सरकार ने रखी 50 परियोजनाओं की आधारशिला, पैदा होंगे रोजगार के अवसर
PM Kisan 19th Installment Date 2025: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए तुरंत करें ये तीन काम, वरना नहीं आएगी 19वीं किस्त
Tomato Price: टमाटर ने निकाला किसानों का दम ! 60 पैसे प्रति किलो पर मांग रहे कारोबारी, करें तो क्या करें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited