पशुपालकों को ये सरकार 1 लाख रुपए तक दे रही है ब्याज फ्री लोन, जानें कैसे करें आवेदन
Gopal Credit Card Scheme: केंद्र सरकार की तरह राजस्थान सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए जीतोड़ प्रयास कर रही है। इसके लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को एक लाख रुपए तक ब्याज फ्री लोन दे रही है।
पशुपालकों को मिलेगा ब्याज फ्री लोन
Gopal Credit Card Scheme: किसानों और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार एक से एक स्कीम ला रही है ताकि बेरोजगारी दूर हो सके। इसी के तहत गाय-भैंस जैसे दुधारू मवेशियों के पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकारें गाय या भैंस खरीदने से लेकर उसे पालने के लिए जरूरी साधन मुहैया करवा रही है। इसके तहत गाय या भैंस खरीदने, रखने के लिए घर, चारा काटने की मशीन के लिए लोन या सहायता दे रही है। इतना ही नहीं फ्री में पशु के लिए बीमा की सुविधा दी जाती है। कई राज्य सरकारों की तरह राजस्थान सरकार भी स्कीम लेकर आई। जिसका उद्देश्य पशुपालन के लिए जरूरी पूंजी उपलब्ध करना है। सरकार पशु खरीदने के लिए 1 लाख रुपये तक ब्याज फ्री लोन मुहैया करा रही है। गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम लेकर आई है। आइए जानते हैं इसका लाभ कैसे लें।
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना: कैसे मिलेगा ब्याज फ्री लोन?
- राजस्थान सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की तर्ज पर "गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना" शुरू की है।
- इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहुंचे, इसके लिए पूरे राज्यभर में 15 दिनों तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।
- गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक कैंप लगाया जा रहा है।
- ब्लॉक स्तर पर डेयरी समितियों और केंद्रीय सहकारी बैंक (पैक्स) के ज्वाइंट में गोपालकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
- पशुपालकों के लिए गोपालक कार्ड बनाए जाएंगे।
- इस कार्ड के जरिये पशुपालकों को 1 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज मिलेगा।
- यह ब्याज मुक्त लोन किसानों को एक वर्ष के लिए मिलेगा।
- इस योजना के पहले चरण में 5 लाख पशुपालक परिवारों को ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
- एक गोपालक परिवार से एक सदस्य जो कि सहकारी डेयरी समिति को दूध बेचते हों, प्राथमिक दुग्ध समिति की अनुशंसा पर ऋण प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए गोपालक से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूला जाएगा।
- गोपालक द्वारा समय पर या समय से पहले लोन का भुगतान करने पर आगामी एक वर्ष के लिए नया लोन स्वीकृत किया जा सकता है।
- गोपालक 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के दौरान इन ज्वाइंट शिविरों में आसानी से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
- गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना पर आगामी वर्ष के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज के मुताबिक गोपालकों को डेयरी से संबंधित गतिविधियों जैसे गौवंश के लिए शेड घर, खेली का निर्माण और दुध, चारा काटने वाले उपकरण खरीदने हेतु केसीसी कार्ड के तर्ज पर गोपाल क्रेडिट योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आयोजित होने वाले इन ज्वाइंट कैंप में किसान लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह कैंप राज्य भर में आयोजित किए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कृषि (agriculture News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited