Cabinet Meeting 2025: मोदी सरकार ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा, DAP फर्टिलाइजर के लिए 3850 करोड़ का स्पेशल पैकेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज 2025 की पहली कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ। नए साल का तोहफा देते हुए मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न बड़े फैसले लिए। कैबिनेट बैठक में महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) फर्टिलाइजर निर्माता कंपनियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है।

Cabinet Meeting 2025

मोदी सरकार ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा

First Cabinet Meeting 2025: 1 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में इस साल की पहली कैबनेट बैठक (First Cabinet Meeting 2025) का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऐसा ही एक महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) फर्टिलाइजर निर्माता कंपनियों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की है।

3850 करोड़ का स्पेशल पैकेज

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा डाइ-अमोनियम फॉस्फेट पर NBS सब्सिडी से इतर 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एक बार का विशेष पैकेज दिया जाएगा जिसके लिए बजट में (Budget 2025) 3850 करोड़ रुपये के आवंटन की जरूरत होगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस विशेष पैकेज का उद्देश्य किसानों को किफायती कीमत पर DAP उपलब्ध करवाना है। कैबिनेट के इस फैसले की बदौलत किसान 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कीमत पर DAP खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर

कैबिनेट का सबसे बड़ा फैसला

इस साल की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य महत्त्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा 'प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की गई 2025 कि पहली बैठक पूरी तरह से किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। आज कैबिनेट द्वारा लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना () से संबंधित भी है, जिसने किसानों के जीवन को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है। योजना के आवंटन को बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया गया है।' केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि अभी तक योजना के सकारात्मक प्रभावों, योजना की उपयोगिता, प्राप्त हुए रिस्पॉन्स और इस योजना की बदौलत किसानों के जीवन में हुए बदलावों को देखते हुए योजना के लिए आवंटित रकम को बढ़ा दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited