Cabinet Meeting 2025: मोदी सरकार ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा, DAP फर्टिलाइजर के लिए 3850 करोड़ का स्पेशल पैकेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज 2025 की पहली कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ। नए साल का तोहफा देते हुए मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न बड़े फैसले लिए। कैबिनेट बैठक में महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) फर्टिलाइजर निर्माता कंपनियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है।

मोदी सरकार ने दिया किसानों को नए साल का तोहफा

First Cabinet Meeting 2025: 1 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में इस साल की पहली कैबनेट बैठक (First Cabinet Meeting 2025) का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऐसा ही एक महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) फर्टिलाइजर निर्माता कंपनियों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की है।

3850 करोड़ का स्पेशल पैकेज

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा डाइ-अमोनियम फॉस्फेट पर NBS सब्सिडी से इतर 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एक बार का विशेष पैकेज दिया जाएगा जिसके लिए बजट में (Budget 2025) 3850 करोड़ रुपये के आवंटन की जरूरत होगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस विशेष पैकेज का उद्देश्य किसानों को किफायती कीमत पर DAP उपलब्ध करवाना है। कैबिनेट के इस फैसले की बदौलत किसान 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कीमत पर DAP खरीद पाएंगे।

End Of Feed