PM Kisan: पीएम किसान के साथ मिलेंगे 5000 अतिरिक्त रुपये, जानें किसे होगा सालाना 11,000 का फायदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजनाओं में से एक है। हर साल इस योजना के तहत 3 किस्तें जारी कर किसानों तक वित्तीय सहायता पहुंचाई जाती है। योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी। लेकिन एक राज्य के किसानों को 5000 रूपये की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

PM Kisan

पीएम किसान के साथ मिलेंगे 5000 अतिरिक्त रुपये, जानें किसे होगा सालाना 11,000 का फायदा

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) दुनिया की सबसे बड़ी DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत हर साल 2000 रुपये की 3 किस्तें जारी की जाती हैं और किसानों तक वित्तिया सहायता पहुंचाई जाती है। इन पैसों का इस्तेमाल किसान बीज, उर्वरक खरीदने और कृषि संबंधित अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। हाल ही में केंद्रीय किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक राज्य के किसानों को बड़ी खुशखबरी देने का फैसला किया है। इस राज्य में किसानों को पीएम किसान की किस्त के अतिरिक्त 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। आइये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में घोषणा करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत कर सत्ता में आ जाती है तो किसानों को पांच एकड़ तक की जमीन के लिए सालाना 5000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह वित्तीय सहायता पीएम किसान से अलग होगी और इस तरह अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों को हर साल 11,000 रुपये मिलेंगे।

कृषि मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षता वाली सरकार जब झारखंड में सत्ता में थी तो किसानों को पांच एकड़ तक की जमीन के लिए सालाना 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी। लेकिन साल 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा कि सरकार आने के बाद यह वित्तीय सहायता बंद कर दी गई थी। कृषि मंत्री ने कहा कि अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आती है तो किसानों को एक बार फिर 5000 रुपये की सालाना वित्तीय सहायता दी जाएगी और यह पीएम किसान से अलग होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited