International Poultry Expo: मुर्गीपालन में कमाई की शानदार संभावनाएं, किसानों की इनकम बढ़ाने में हो सकती है मददगार

International Poultry Expo: सेमिनार में सात सत्र होंगे, जिसमें पोल्ट्री इंडस्ट्री के सामने आने वाले कुछ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वेंकटेश्वर हैचरी लिमिटेड के के जी आनंद ने कहा कि पोल्ट्री उद्योग में बहुत संभावनाएं हैं, क्योंकि अंडों की खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

मुर्गीपालन पर होगा सेमीनार

मुख्य बातें
  • इंटरनेशनल पोल्ट्री एक्सपो का आयोजन
  • हैदराबाद में तीन दिन चलेगा एक्सपो
  • 27 नवंबर से होगी शुरुआत

International Poultry Expo: इंडियन पोल्ट्री इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन (IPEMA) 27 नवंबर से हैदराबाद में तीन दिवसीय पोल्ट्री एक्सपो का आयोजन करेगा। 26 नवंबर को ‘पोल्ट्री की संभावनाओं को खोलना’ (Unlocking Poultry Potential) विषय पर एक टेक्निकल सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस एक्सपो में लगभग 50 देशों के 400 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इस आयोजन के 16वें संस्करण में 40,000 से अधिक पोल्ट्री किसान और इकोसिस्टम से जुड़े अन्य लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

और किन विषयों पर होगी चर्चा

26 नवंबर को The Knowledge Day इवेंट आधुनिक पोल्ट्री प्रोडक्शन, फीड मिल्स न्यूट्रिशन में इनोवेशन और पशु स्वास्थ्य पर सेशल होंगे। IPEMA के चेयरमैन उदय सिंह बयास ने कहा है कि सेमिनार इंडस्ट्री में सबसे अधिक जानकार लोगों से सीखने का एक असाधारण अवसर देता है।

End Of Feed