MSP को लेकर किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ये ऐलान

MSP: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बनी कमिटी की रिपोर्ट जल्द सामने आएगी। उन्होंने कहा कि समिति लगातार इसपर काम कर रही है।

फसलों की एमएसपी पर जल्द आएगी रिपोर्ट

MSP: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को घोषणा की कि सरकार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बनी कमिटी की रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक करेगी। इस समिति का गठन तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन की उपलब्धियों का ब्योरा देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चौहान ने कृषि के आधुनिकीकरण तथा किसानों की सहभागिता में सुधार लाने के मकसद से कुछ नई पहल का भी अनावरण किया।

वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के साथ कृषि नवाचारों को साझा करने के लिए एक नए कार्यक्रम ‘आधुनिक कृषि चौपाल’ को अक्टूबर से दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा। कृषि मंत्रालय में किसानों तथा कृषि जगत के लोगों के साथ मंत्री ‘किसान संवाद’ नामक पहल के तहत हर सप्ताह बातचीत भी करेंगे। आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) कपास प्रौद्योगिकी के बहुप्रतीक्षित नियामकीय अनुमोदन पर चौहान ने कहा कि यह हमारे लिए एक संवेदनशील विषय है। गहन विचार-विमर्श के बाद अनुमोदन दिया जाएगा।

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर समिति की रिपोर्ट के बारे में चौहान ने पत्रकारों से कहा कि रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। समिति लगातार इसपर काम कर रही है। एमएसपी पर पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी समिति ने अब तक दो दर्जन से अधिक बैठकें तथा कार्यशालाएं आयोजित की हैं। समिति का गठन जुलाई, 2022 में किया गया था। गठन से आठ महीने पहले सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेते हुए समिति गठित करने का वादा किया था।

End Of Feed