Oil Prices: तेल-तिलहन की कीमतों में हुआ सुधार, विदेशी बाजारों में तेजी का नतीजा
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के रुख के बीच देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के दाम में मजबूती रही। कपास नरमा की आवक कम हो रही है जबकि पंजाब और हरियाणा में इसके दाम एमएसपी से काफी बेहतर मिल रहे हैं।

तेल-तिलहन की कीमतों में हुआ सुधार, विदेशी बाजारों में तेजी का नतीजा
Oil Prices: शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के रुख के बीच देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के दाम में मजबूती रही और इनकी कीमतें पर्याप्त सुधार के साथ बंद हुईं। कल के मुकाबले आज कीमतों में सुधार तो है, मगर अब भी मंडियों में मूंगफली, सोयाबीन और सूरजमुखी के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम बोले जा रहे हैं। मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे लगभग 2.5 प्रतिशत तेज बंद हुआ जबकि शिकॉगो एक्सचेंज अब 2.5 प्रतिशत मजबूत चल रहा है।
मजबूत उत्पादन पर देना होगा ध्यान
सूत्रों ने कहा कि सहकारी संस्था हाफेड और नाफेड के सरसों बिक्री के लिए बोली बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कपास नरमा की आवक कम हो रही है जबकि पंजाब और हरियाणा में इसके दाम एमएसपी से काफी बेहतर मिल रहे हैं। विदेशों में पर्याप्त सुधार के बीच बाकी तेल तिलहनों के दाम भी पर्याप्त मजबूती के साथ बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशी बाजारों पर आंख मूंद कर निर्भर होना खतरे से खाली नहीं है जहां कभी दाम अचानक बढ़ जाते हैं और कभी अचानक घट जाते हैं। इस अनिश्चय की स्थिति से निजात पाकर हमें अपना तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने और उसका मजबूत बाजार विकसित करने की ओर ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
एक नजर मौजूदा दामों पर
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,600-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,700-6,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,365-2,665 रुपये प्रति टन।
सरसों तेल दादरी- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,290-2,390 रुपये प्रति टन।
सरसों कच्ची घानी- 2,290-2,415 रुपये प्रति टन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,525-4,575 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,225-4,260 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Success Story: किसान का बेटा सस्ते स्प्रेयर बेचकर बन गया करोड़पति, एक घटना से मिला बिजनेस का आइडिया

Farmers Income: कैसे बढ़ेगी किसानों की आमदनी, शिवराज सिंह चौहान ने बताया फॉर्मूला

Noorjahan Mango Farming Tips: कैसे उगाएं नूरजहां आम? कहां हुई उत्पत्ति, दशहरी-लंगड़ा इसके सामने बौने

Fertilizers Subsidy: सरकार ने खाद पर 37216 करोड़ रुपये सब्सिडी को दी मंजूरी, जानिए किस पर मिलेगी कितनी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले बिल गेट्स, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited