Oil Prices: तेल-तिलहन की कीमतों में हो रहा सुधार, विदेशी बाजारों में आ रही तेजी
विदेशी बाजारों में तेजी और देश में त्योहारी मांग के कारण थोक तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती आई। अलग-अलग मानदंड अपनाने के कारण दोनों तेलों के आयात शुल्क मूल्य भिन्न हो जाते हैं और दोनों तेलों के भाव का अंतर बढ़ जाता है। यही हाल पाम, पामोलीन का भी है।
तेल-तिलहन की कीमतों में हो रहा सुधार, विदेशी बाजारों में आ रही तेजी
Oil Prices: विदेशी बाजारों में तेजी और देश में त्योहारी मांग के कारण थोक तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती आई तथा सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल और बिनौला तेल के दाम लाभ दर्शाते बंद हुए। शिकॉगो एक्सचेंज और मलेशिया एक्सचेंज में पिछले दो दिन से तेजी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि नरम खाद्य तेलों (सॉफ्ट आयल) का आयात शुल्क मूल्य एक समान होना चाहिये। ऐसा नहीं होने की स्थिति में इनका आयात प्रभावित हेाता है।
सूरजमुखी और सोयाबीन का तेल
मौजूदा समय में सूरजमुखी और सोयाबीन पर आयात शुल्क 27.5% लागू है। लेकिन सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क उसके मौजूदा भाव (आयात के भाव) से हिसाब से लगता है जबकि सोयाबीन पर आयात शुल्क नीचे भाव पर निर्धारित होता है। इस अलग-अलग मानदंड अपनाने के कारण दोनों तेलों के आयात शुल्क मूल्य भिन्न हो जाते हैं और दोनों तेलों के भाव का अंतर बढ़ जाता है। यही हाल पाम, पामोलीन का भी है। सूत्रों ने कहा कि नेपाल के रास्ते शुल्क मुक्त आयात की छूट से देश की तेल मिलें और किसान परेशान हैं।
यह भी पढ़ें:
कुछ ऐसी रहीं तिलहन की कीमतें
इस कारण हाल के दिनों में की गई आयात शुल्क वृद्धि का मकसद बेअसर हो रहा है। इस मुद्दे को तेल संघों को सरकार के समक्ष उठाना चाहिये। अगर इस तेल को नेपाल से सटे देश के सीमावर्ती राज्यों में राशन दुकानों से बंटवा दिया जाये तो स्थानीय तेल मिलों और उद्योग तथा किसानों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं आयेगा। तिलहन की मौजूदा कीमतें कुछ इस प्रकार रहीं:
सरसों तिलहन - 6,450-6,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,350-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,270-2,570 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,150-2,250 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,150-2,275 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,600-4,645 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,300-4,535 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Cooking Oil Prices: विदेशी बाजारों में गिरावट का तेल-तिलहनों पर दिखा असर, बीते सप्ताह टूटे दाम
न उपजे तो परेशानी, अधिक उपजे तो मायूसी! सब्जी की फसल क्यों बर्बाद कर रहे झारखंड के किसान?
Agriculture Export: भारत 2025 में कृषि निर्यात में शानदार तेजी के लिए तैयार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
PM Kisan 19th Installment Date 2025: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जल्द, जानें किसे नहीं मिलेगा फायदा
GM Crop Policy: सरकार का जीएम फसल समिति के निर्णयों में पारदर्शिता बढ़ाने की तैयारी, कड़े किए जाएंगे नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited