Onion Price: निर्यात बढ़ने और सप्लाई घटने से फिर महंगा हुआ प्याज, लासलगांव में 5 साल के उच्चतम लेवल पर पहुंची कीमत
Onion Price: बांग्लादेश द्वारा प्याज पर आयात शुल्क हटाने से निर्यात में भी उछाल आया है। ट्रेडर्स को उम्मीद है कि 8-10 दिनों के बाद ही कीमतों में गिरावट आएगी क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी।
प्याज की कीमत फिर बढ़ी
- फिर महंगी हुई प्याज
- निर्यात घटने का दिखा असर
- सप्लाई में दिक्कत से भी बढ़े दाम
Onion Price: राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में खरीफ फसल की क्वालिटी खराब होने के कारण प्याज की कीमतों में तेजी इस सप्ताह भी जारी रही। ये बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब निर्यात मांग में भी तेजी आई है और पुरानी, महंगी फसल की मांग बढ़ गई है। नासिक के पिंपलगांव बाजार में सबसे अच्छे क्वालटी वाले प्याज की अधिकतम कीमत एक पखवाड़े (15 दिन) पहले के 51 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान औसत मूल्य 51 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
ये भी पढ़ें -
Swiggy IPO GMP: 2 रु रह गया स्विगी का GMP, आज फाइनल होगा अलॉटमेंट, ऐसे करें चेक
निर्यात में भी आया उछाल
बांग्लादेश द्वारा प्याज पर आयात शुल्क हटाने से निर्यात में भी उछाल आया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेडर्स को उम्मीद है कि 8-10 दिनों के बाद ही कीमतों में गिरावट आएगी क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी।
पिछले हफ्ते नासिक के बेंचमार्क लासलगांव बाजार में प्याज की कीमतें 5 साल के उच्चतम स्तर को पार करते हुए 54 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। ट्रेडर्स का मानना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सप्लाई में गिरावट के चलते हुई है। दरअसल दिवाली के दौरान देश भर में कई दिनों तक थोक बाजार बंद रहे।
थोक कीमतों में 35% तक की बढ़ोतरी
बता दें कि पिछले हफ्ते प्याज का थोक रेट भी बढ़ा है। इसकी थोक कीमतों में 30-35% तक की वृद्धि दर्ज की गई। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बागवानी उत्पाद निर्यातक संघ के उपाध्यक्ष विकास सिंह के मुताबिक आवक कम होने से कीमतों में तेजी है।
उनका कहना है कि पिछले साल की रबी फसल से जो प्याज स्टोर किया गया था उसका स्टॉक खत्म हो रहा है।
30 रु किलो तक घट सकते हैं दाम
उद्योग के जानकारों के अनुसार नवंबर के आखिर तक थोक बाजारों में प्याज की कीमतें घटकर 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ सकती हैं। बीते रविवार को आवक में एक दिन पहले के मुकाबले 40% का इजाफा हुआ। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी जल्द ही आवक बढ़ सकती है। इससे कीमतें कम होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
Sugar MSP: महंगी होगी चीनी! सरकार जल्द न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर लेगी फैसला
PMMSY: इन राज्यों के लिए केंद्र सरकार ने रखी 50 परियोजनाओं की आधारशिला, पैदा होंगे रोजगार के अवसर
PM Kisan 19th Installment Date 2025: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए तुरंत करें ये तीन काम, वरना नहीं आएगी 19वीं किस्त
Tomato Price: टमाटर ने निकाला किसानों का दम ! 60 पैसे प्रति किलो पर मांग रहे कारोबारी, करें तो क्या करें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited