Onion Price: निर्यात बढ़ने और सप्लाई घटने से फिर महंगा हुआ प्याज, लासलगांव में 5 साल के उच्चतम लेवल पर पहुंची कीमत

Onion Price: बांग्लादेश द्वारा प्याज पर आयात शुल्क हटाने से निर्यात में भी उछाल आया है। ट्रेडर्स को उम्मीद है कि 8-10 दिनों के बाद ही कीमतों में गिरावट आएगी क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी।

प्याज की कीमत फिर बढ़ी

मुख्य बातें
  • फिर महंगी हुई प्याज
  • निर्यात घटने का दिखा असर
  • सप्लाई में दिक्कत से भी बढ़े दाम

Onion Price: राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में खरीफ फसल की क्वालिटी खराब होने के कारण प्याज की कीमतों में तेजी इस सप्ताह भी जारी रही। ये बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब निर्यात मांग में भी तेजी आई है और पुरानी, महंगी फसल की मांग बढ़ गई है। नासिक के पिंपलगांव बाजार में सबसे अच्छे क्वालटी वाले प्याज की अधिकतम कीमत एक पखवाड़े (15 दिन) पहले के 51 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान औसत मूल्य 51 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

ये भी पढ़ें -

निर्यात में भी आया उछाल

बांग्लादेश द्वारा प्याज पर आयात शुल्क हटाने से निर्यात में भी उछाल आया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेडर्स को उम्मीद है कि 8-10 दिनों के बाद ही कीमतों में गिरावट आएगी क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी।

End Of Feed