Onion Prices: कीमतें होंगी कम, 720 टन प्याज की 5वीं खेप कल पहुंच रही है दिल्ली, बिकेगा इस रेट में

Onion Prices: केंद्र सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। इसको लेकर रेलवे के जरिये महाराष्ट्र से दिल्ली तक बफर प्याज पहुंचा जा रहा है। 720 टन प्याज की पांचवीं खेप आज पहुंच रही है। इसे 35 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जाएगा।

बफर स्टॉक प्याज लाया जा रहा है दिल्ली

Onion Prices: केंद्र ने मंगलवार को कहा कि कीमतों को काबू में करने के लिए बाजार हस्तक्षेप के तहत 720 टन बफर प्याज की 5वीं खेप 21 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रही है। यह पिछले महीने शुरू की गई सरकार की पहल का एक हिस्सा है, जिसके तहत रेलवे के जरिये पहली बार महाराष्ट्र से दिल्ली तक बफर प्याज पहुंचाया जाएगा। अबतक 4,010 टन प्याज 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए भेजा जा चुका है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, 720 टन की एक और खेप, जो इस सीरीज की 5वीं खेप है, सोमवार नासिक से रवाना हुई है और इसके 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

17 नवंबर को पहुंचने वाली 840 टन की चौथी खेप में से सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में खुदरा बिक्री के लिए मदर डेयरी को 500 टन, एनसीसीएफ को 190 टन और नाफेड को 150 टन प्याज आवंटित किया है।

End Of Feed