PM Kisan 18th Kist Released: पीएम किसान का लाभ लेने के लिए e-KYC करवाना जरूरी, जानिए घर बैठे कैसे करें

PM Kisan 18th kist e-KYC: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी हो गई है। इसके तहत देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किये गए। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। जानें मोबाइल ऐप से कैसे e-KYC करें।

PM Kisan 18th kist e-KYC

मोबाइल ऐप से पीएम किसान e-KYC कैसे करें

PM Kisan 18th kist e-KYC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 अक्टूबर) महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20000 करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे बैंक खातो में ट्रांसफर किये। लेकिन यह लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवाया हुआ है। अब किसान पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए मोबाइल एप की मदद से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। यह बेहद आसान हो गया है।

PM Kisan 18th Installment: मोबाइल ऐप से कैसे करें घर बैठे e-KYC

पीएम किसान मोबाइल ऐप के साथ किसान आसानी से घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की मदद से बिना वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट के अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि आपने इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है तो अभी दिए गए विकल्पों के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी करवाएं और योजना का लाभ उठाएं।

PM Kisan 18th Installment: घर बैठे कैसे करें e-KYC

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • दाईं ओर उपलब्ध e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज कर GET OTP पर क्लिक करें।
  • ओटीपी डालकर सबमिट करें।
  • e-KYC की प्रक्रिया सफल होने पर जानकारी ईमेल या मैसेज के जरिये प्राप्त होगी।

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है। देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- किसानों को मिला नवरात्रि का गिफ्ट, पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिससे वे अपनी खेती संबंधित जरूरतों को पूरा कर रहे हैं व आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए आरंभ की गई पीएम किसान योजना ने देश के किसानों को सशक्त व स्वावलंबन से परिपूर्ण किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited