PM Kisan 19th Installment Date 2025: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए तुरंत करें ये तीन काम, वरना नहीं आएगी 19वीं किस्त

PM Kisan 19th Installment Date 2025 (पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी): पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी की गई थी। इसके तहत देश के 9,58,97,635 किसानों के बैंक खातों में 20,657.36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

PM KISAN YOJANA

PM KISAN YOJANA

PM Kisan 19th Installment Date 2025 (पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी): देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की ओर से फिलहाल पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले ट्रेंड्स को देखें तो ये किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। ऐसे में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।

तुरंत करें ये तीन काम

भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की शुरुआत देश के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से की गई थी। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को उनके बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये तीन बाराबार किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर (DBT) के जरिए भेजे जाते हैं। अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत ही ये तीन काम करवा लें।

1. ऑनलाइन eKYC अनिवार्य

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन eKYC अनिवार्य है। eKYC के माध्यम से किसान अपने आधार कार्ड को योजना से लिंक कर सकते हैं, जिससे उनके खाते में सीधे राशि ट्रांसफर हो सकेगी।

2. डीबीटी ऑन करवाएं

पीएम किसान योजना का लाभ लेने लेने के लिए आपको बैंक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम ऑन करवाना होगा। सरकार की ओर से इसी सिस्टम के जरिेए ही बैंक में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

3. गलत जानकारी करें ठीक

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते समय अगर कोई गलती हो गई या कोई गलत जानकारी दर्ज हो गई है तो आपका पैसा अटक सकता है। ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही इन गलतियों को ठीक करा लें।

कब आई थी 19वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी की गई थी। इसके तहत देश के 9,58,97,635 किसानों के बैंक खातों में 20,657.36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। अब सरकार द्वारा 19वीं किस्त भी बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited