PM Kisan 19th Installment 2025 Date: कब मिलेंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan 19th Installment Date 2025 (पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी): पीएम किसान भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये ट्रांस्फर किए जाए हैं।

PM Kisan 19th Installment 2025 Date

PM Kisan 19th Installment Date 2025 (पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये जल्द ही दिए जाएंगे। पीएम किसान भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये ट्रांस्फर किए जाए हैं। ये किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। ऐसे में 19वीं किस्त फरवरी में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, अगली किस्त की सटीक तारीख पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर तय समय पर अपडेट कर दी जाएगी।

कब आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी की गई थी। इसके तहत देश के 9,58,97,635 किसानों के बैंक खातों में 20,657.36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। वहीं, 17वीं किस्त जून 2024 और 16वीं किस्त फरवरी 2024 में जारी की गई थी। अब किसानों को बेसब्री से 19वीं किस्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है।

How to check PM-Kisan Beneficiary Status: कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद पेज पर Beneficiary Status ऑप्शन में जाएं।
  • अब अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
End of Article
अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें

Follow Us:
End Of Feed