PM Kisan Yojana: पीएम किसान की राशि 6000 से होगी 10000? किसानों को बजट में मिलेगी खुशखबरी!
PM Kisan 19th Installment Date 2025 (पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी): किसानों और एक्सपर्ट्स की मांग है कि महंगाई और खेती में बढ़ते खर्च को देखते हुए योजना की पैसा बढ़ाया जाए। इससे किसानों को खेती में निवेश के लिए अधिक धन मिलेगा। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
PM KISAN Yojana
PM Kisan 19th Installment Date 2025 (पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के करोड़ों लाभार्थियों को योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच देश में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि 6000 हजार रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये तक करने की चर्चा जोरों पर है। देशभर के किसान 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से इस फैसले की उम्मीद लगाए हुए हैं।
किसानों की आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। यह भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य भारत में छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये जमा किए जाते हैं। ये राशि तीन बराबर किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर (DBT) के माध्यम से दिए जाते हैं।
महंगाई और खेती का बढ़ता खर्च
किसानों और एक्सपर्ट्स की मांग है कि महंगाई और खेती में बढ़ते खर्च को देखते हुए योजना की पैसा बढ़ाया जाए। इससे किसानों को खेती में निवेश के लिए अधिक धन मिलेगा। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। किसान अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा है कि योजना को और अधिक किसानों तक पहुंचाने की चुनौती है लेकिन पैसा बढ़ाने पर स्पष्ट आश्वासन अभी तक नहीं दिया गया है।
कब आएगी अगली किस्त
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। पीएम किसान की 18वीं किस्त के तहत देश के 9,58,97,635 किसानों के बैंक खातों में 20,657.36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। अब पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited