KISAN Samman Nidhi 18th instalment: किसानों को मिला नवरात्रि का गिफ्ट, पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

KISAN Samman Nidhi 18th instalment: महाराष्ट्र दौरे पर गए पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि (KISAN Samman Nidhi) के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है।

KISAN Samman Nidhi 18th instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज शनिवार, 5 अक्टूबर को देश के करोड़ों किसानों को नवरात्रf का तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। महाराष्ट्र दौरे पर गए पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि (KISAN Samman Nidhi) के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही-PM मोदी

नवरात्रि के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है। देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 19 सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं।

पीएम-किसान का पैसा आया या नहीं कैसे करें चेक

End Of Feed