Purabi Dairy: असम की 'पूरबी' डेयरी ने अलग-अलग टेस्ट वाला दूध किया लॉन्च, मिलेंगे आम, स्ट्रॉबेरी और केसर के फ्लेवर

Purabi Dairy: विभिन्न स्वाद वाले दूध का उत्पादन यहां सहकारी संस्था की सुविधा में किया जाता है, जिसे राज्य सरकार की विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित ‘अपार्ट’ परियोजना के तहत विकसित किया गया है। असम कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना का उद्देश्य चयनित कृषि वस्तु मूल्य शृंखलाओं के उत्पादन और कटाई के बाद के खंडों में मूल्य संवर्धन पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है।

असम की पूरबी डेयरी के फ्लेवर मिल्क

मुख्य बातें
  • 'पूरबी' डेयरी ने पेश किए फ्लेवर मिल्क
  • अलग-अलग है टेस्ट
  • असम की पूरबी डेयरी

Purabi Dairy: ‘पूरबी’ ब्रांड के तहत काम करने वाले पश्चिम असम दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (डब्ल्यूएएमयूएल) ने विभिन्न स्वाद वाले दूध की एक नई रेंज पेश की है। शनिवार को जारी बयान के अनुसार, इसके साथ ही कंपनी इस उत्पाद को पेश करने वाली पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली डेयरी कंपनी बन गई है। विभिन्न स्वाद वाले (फ्लेवर्ड) इस दूध को लंबे समय तक रखा जा सकेगा। असम की सहकारिता मंत्री नंदिता गोरलोसा ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में विभिन्न स्वाद वाले दूध... आम, स्ट्रॉबेरी और केसर... पेश किए।
ये भी पढ़ें -

विभिन्न स्वाद वाले दूध

विभिन्न स्वाद वाले दूध का उत्पादन यहां सहकारी संस्था की सुविधा में किया जाता है, जिसे राज्य सरकार की विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित ‘अपार्ट’ परियोजना के तहत विकसित किया गया है। असम कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना का उद्देश्य चयनित कृषि वस्तु मूल्य शृंखलाओं के उत्पादन और कटाई के बाद के खंडों में मूल्य संवर्धन पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है।
End Of Feed