बारिश कम हुई, सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी दे रही है ये सरकार, जानें कैसे उठाएं लाभ

Diesel Subsidy: बारिश कम होने से परेशान किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई के लिए बिहार सरकार ने उन्हें राहत देने का फैसला किया है। इसके लिए डीजल पर सब्सिडी दी जा रही है, आइए जानते हैं कि इसका लाभ कैसे लें।

डीजल पर मिल रही है सब्सिडी

Diesel Subsidy: बेमौसम बारिश की वजह से फसलों का उत्पादन उचित मात्रा में नहीं होता है। किसानों की मेहनत बेकार चली जाती है। ऐसे फसलों में सिंचाई की जरुरत पड़ती है। बिहार में इस साल जुलाई के मौसम में कम बारिश हुई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई। इसको देखते हुए बिहार सरकार ने डीजल पर सब्सिडी देने का आदेश दिया। साथ ही सिंचाई की जरुरत वाले इलाके में कम से कम 14 घंटे बिजली देने का आदेश दिया। आइए जानते हैं कितनी सब्सिडी मिलेगी। इससे क्या करना पड़ेगा।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

जरुरतमंद किसानों के लिए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी मिलेगी। एक एकड़ की सिंचाई के लिये 750 रुपये सब्सिडी मिलेगी। धान और जूट की दो बार सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी मिलेगी। तीन बार सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी मिलेगी। अधिक से अधिक 8 एकड़ की सिंचाई के लिए 9600 से 14500 रुपए तक सब्सिडी मिल जाएगी।

डीजल सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

  • डीजल पर सब्सिडी के लिए आपको dbtagriculture.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • डीजल पर सब्सिडी के लिए अप्लाई विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद बिहार डीजल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन 2024-25 पर क्लिक करें।
  • किसान रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें।
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई की है सिंचाई की जानकारी भरें।
  • सिंचाई वाले खेत का खाता खेसरा नंबर और रकबा भी भरें।
  • खरीदे गए डीजल की रशीद अपलोड करें या फॉर्म के साथ स्टेपल करें।
  • सभी कॉलम भरने के बाद और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट करें।

डीजल सब्सिडी के लिए जरूरी दस्तावेज

  • किसान रजिस्ट्रेशन संख्या
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • किसान की तस्वीरें
  • किसान का मोबाइल नंबर
  • किसान का डीजल विक्रेता रसीद
  • किसानों का बैंक अकाउंट और पासबुक
  • डीजल रसीद कम्प्यूटरीकृत या डिजिटल
End Of Feed