बकरी पालन भी कमाई का बेहतरीन साधन, 5 से 50 लाख लोन दे रही ये सरकार, ऐसे करें आवेदन
Bakri Palan Yojna: पशुपालक किसानों को बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार बकरी पालन योजना चला रही है। इस योजना के जरिये 5 लाख से 50 लाख का लोन ले सकते है। आइए जानते हैं इस स्कीम के जरिये कैसे लें लाभ।
बकरी पालन से भी कर सकते हैं बेहतरीन कमाई (तस्वीर-Canva)
Bakri Palan Yojna: किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार एक से बढ़कर एक स्कीम ला रही है। इसी क्रम में पशुपालन भी रोजगार का एक बड़ा साधन है। गायपालन के बाद सरकार बकरी पालन को प्रोत्साहित कर रही है। पशुपालक किसानों को बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार बकरी पालन योजना चला रही है। इसके लिए सरकार 50 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। इस योजना के जरिये 5 लाख से 50 लाख का लोन ले सकते है।
बकरी पालन स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया
- राजस्थान बकरी पालन स्कीम में आवेदन करने के लिए अपने इलाके के नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाना होगा।
- बकरी पालन से संबंधित पहलुओं की जानकारी लेने के बाद योजना का आवेदन पत्र लेना होगा।
- आवेदन पत्र को निर्धारित फॉर्मेट में भरें।
- आवेदन पत्र को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ ऑफस में जमा करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद पावती लेना न भूलें।
- फिर विभाग आपके आवेदन और दस्तावेजों की समीक्षा करेगा।
- आवेदन सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
बकरी पालन स्कीम के लिए दस्तावेज जरूरी
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भूमि से जुड़े दस्तावेज
- पशुपालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कृषि (agriculture News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited