बकरी पालन भी कमाई का बेहतरीन साधन, 5 से 50 लाख लोन दे रही ये सरकार, ऐसे करें आवेदन

Bakri Palan Yojna: पशुपालक किसानों को बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए राजस्‍थान सरकार बकरी पालन योजना चला रही है। इस योजना के जरिये 5 लाख से 50 लाख का लोन ले सकते है। आइए जानते हैं इस स्कीम के जरिये कैसे लें लाभ।

बकरी पालन से भी कर सकते हैं बेहतरीन कमाई (तस्वीर-Canva)

Bakri Palan Yojna: किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार एक से बढ़कर एक स्कीम ला रही है। इसी क्रम में पशुपालन भी रोजगार का एक बड़ा साधन है। गायपालन के बाद सरकार बकरी पालन को प्रोत्साहित कर रही है। पशुपालक किसानों को बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए राजस्‍थान सरकार बकरी पालन योजना चला रही है। इसके लिए सरकार 50 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। इस योजना के जरिये 5 लाख से 50 लाख का लोन ले सकते है।

बकरी पालन स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान बकरी पालन स्कीम में आवेदन करने के लिए अपने इलाके के नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाना होगा।
  • बकरी पालन से संबंधित पहलुओं की जानकारी लेने के बाद योजना का आवेदन पत्र लेना होगा।
  • आवेदन पत्र को निर्धारित फॉर्मेट में भरें।
  • आवेदन पत्र को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ ऑफस में जमा करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद पावती लेना न भूलें।
  • फिर विभाग आपके आवेदन और दस्‍तावेजों की समीक्षा करेगा।
  • आवेदन सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।

बकरी पालन स्कीम के लिए दस्‍तावेज जरूरी

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि से जुड़े दस्तावेज
  • पशुपालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
राजस्थान के छोटे किसान और रोजगार की खोज में लगे लोग बकरी पालन योजना के तहत बकरी पालन बिजनेस के लिए 5 लाख से 50 लाख का लोन ले सकते है। इस स्कीम के तहत 50 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के जरिये अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
End Of Feed