कृषि यंत्र खरीदने के लिए ये सरकार दे रही है 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, कैसे करें आवेदन

Rajasthan krishi yantra subsidy yojana: खेती के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों खरीदना चाहते हैं लेकिन पास में पैसों की कमी है, चिंता करने की कोई बात नहीं राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के किसानों को लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।

कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी (तस्वीर-Canva)

Rajasthan krishi yantra subsidy yojana: खेती की प्राचीन तकनीक करीब-करीब खत्म हो गई हैं। उसका स्थान नई तकनीक ने ले ली है। छोटे-बड़े सभी किसान कृषि में आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सबसे अधिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल गेहूं, चावल, मक्का, गन्ना, आलू, दलहन और तिलहन में किया जाता है। किसानों को आसानी से आधुनिक मशीनें प्राप्त हो जाए इसके लिए सरकार अनुदान दे रही है। राज्य सरकारें कृषि यंत्र अनुदान योजनाओं के जरिये खेती में इस्तेमाल होने वाली मशीने कम कीमत में उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार भी कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिटी ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ योजना (Sub Mission on Agriculture Mechanization Scheme) के तहत दी जा रही है। आइए जानते हैं इस योजना के तहत लाभ कैसे उठाएं।

किस यंत्र के लिए मिलेगी सब्सिडी

सब मिशन ऑन एग्रीकल्च्र मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर से चलने सभी प्रकार के कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, थ्रेशर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ पर अनुदान दिया जाएगा।

किन्हें मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त और महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर यंत्रों की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगा। अन्य कैटेगरी के किसानों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
End Of Feed