Tomato Price: टमाटर ने निकाला किसानों का दम ! 60 पैसे प्रति किलो पर मांग रहे कारोबारी, करें तो क्या करें

Tomato Price: बुंदेलखंड के सागर में किसानों को टमाटर का खरीदार तक नहीं मिल रहा। इसकी एक ही वजह है भाव का बहुत अधिक गिर जाना। कुछ समय पहले किसानों के खेतों पर व्यापारी टमाटर खरीदने आ रहे थे। मगर अब किसान कारोबारियों को फोन कर रहे हैं।

टमाटर की कीमत में गिरावट

मुख्य बातें
  • टमाटर के रेट गिरे
  • 5 रु तक गिरे भाव
  • 60 पैसे पर मांग रहे कारोबारी

Tomato Price: टमाटर उन सब्जियों में से एक है, जिनकी खपत सबसे अधिक रहती है। साथ ही टमाटर के दाम बहुत अधिक चढ़ते-उतरते भी रहते हैं। कभी टमाटर का भाव आसमान छू जाता है तो कभी इसकी कीमत एक दम जमीन पर आ जाती है। जब कीमतें चढ़ती हैं तो आम लोग परेशान हो जाते हैं। मगर कीमतों में गिरावट से किसानों का बुरा हाल हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस बार हुआ है। कुछ समय पहले टमाटर का रेट 200 रु प्रति किलो हो गया था। जबकि आज इसकी कीमत 5 रु प्रति किलो तक घट गयी है। इससे किसानों में काफी उदासी है। कई जगह टमाटर 5-10 रु के रेट पर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें -

कैसा है अलग-अलग जगह के किसानों का हाल

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार बुंदेलखंड के सागर में किसानों को टमाटर का खरीदार तक नहीं मिल रहा। इसकी एक ही वजह है भाव का बहुत अधिक गिर जाना। कुछ समय पहले किसानों के खेतों पर व्यापारी टमाटर खरीदने आ रहे थे। मगर अब किसान कारोबारियों को फोन कर रहे हैं।

End Of Feed