Kisan Kaleva Yojana: किसान कलेवा योजना क्या है? जानिए इसके लाभ और आवेदन प्रक्रिया

Kisan Kaleva Yojana: किसानों की आय और राहत देने के लिए राजस्थान सरकार नई-नई स्कीम ला रही है। मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों को राहत देने के लिए 'किसान कलेवा योजना' की शुरुआत की। जानिए इसके तहत क्या लाभ मिल सकते हैं।

किसान कलेवा योजना के बारे में जानिए सबकुछ

Kisan Kaleva Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए नई-नई स्कीम ला रही है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी स्कीम्स लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने 'किसान कलेवा योजना' की शुरुआत की। इसके तहत दूर दराज क्षेत्रों से मंडी में अपनी उपज को बेचने आने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को मंडी प्रांगण में ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। किसान कलेवा योजना के तहत भोजन की 40 रुपये वाली थाली मात्र 5 रुपये में मिलेगी। सरकार 35 रुपये प्रति थाली सब्सिडी देगी। इस स्कीम का लाभ उन्हीं मंडियों को मिलेगा जिसकी लिस्ट सरकार द्वारा जारी की जाएगी। राजस्थान किसान कलेवा योजना का लाभ केवल उन्हें किसानों को मिलेगा जो मंडी में कृषि उपज बेचने के लिए आएंगे। मंडी में काम करने वाले अन्य व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

राजस्थान किसान कलेवा योजना का मुख्य उद्देश्य

किसान कलेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के किसान और किसान मंडी में रजिस्टर्ड हमाल,पल्लेदार, तुलारा को पौष्टिक भोजन कम दर उपलब्ध करवाना है। लाभार्थियों को मंडी प्रांगण में खाने की थाली मात्र 5 रुपये में उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मंडी समिति द्वारा सभी लाभार्थियों को कूपन दिये जाएंगे। इस कूपन के जरिये सभी लाभार्थी भोजन प्राप्त कर सकते है।

किसान कलेवा योजना के तहत भोजन में क्या मिलता

  • चपाती : 8 (250 ग्राम आटा)
  • दाल : एक कटोरी (125 ग्राम)
  • सब्जी : एक कटोरी (125 ग्राम)
  • गुड़ : 50 ग्राम (सर्दियों में अक्टूबर से मार्च)
  • छाछ : 200 मि.ली. (गर्मियों में अप्रेल से सितम्बर)
End Of Feed