Kisan Kaleva Yojana: किसान कलेवा योजना क्या है? जानिए इसके लाभ और आवेदन प्रक्रिया
Kisan Kaleva Yojana: किसानों की आय और राहत देने के लिए राजस्थान सरकार नई-नई स्कीम ला रही है। मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों को राहत देने के लिए 'किसान कलेवा योजना' की शुरुआत की। जानिए इसके तहत क्या लाभ मिल सकते हैं।
किसान कलेवा योजना के बारे में जानिए सबकुछ
Kisan Kaleva Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए नई-नई स्कीम ला रही है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी स्कीम्स लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने 'किसान कलेवा योजना' की शुरुआत की। इसके तहत दूर दराज क्षेत्रों से मंडी में अपनी उपज को बेचने आने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को मंडी प्रांगण में ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। किसान कलेवा योजना के तहत भोजन की 40 रुपये वाली थाली मात्र 5 रुपये में मिलेगी। सरकार 35 रुपये प्रति थाली सब्सिडी देगी। इस स्कीम का लाभ उन्हीं मंडियों को मिलेगा जिसकी लिस्ट सरकार द्वारा जारी की जाएगी। राजस्थान किसान कलेवा योजना का लाभ केवल उन्हें किसानों को मिलेगा जो मंडी में कृषि उपज बेचने के लिए आएंगे। मंडी में काम करने वाले अन्य व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
राजस्थान किसान कलेवा योजना का मुख्य उद्देश्य
किसान कलेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के किसान और किसान मंडी में रजिस्टर्ड हमाल,पल्लेदार, तुलारा को पौष्टिक भोजन कम दर उपलब्ध करवाना है। लाभार्थियों को मंडी प्रांगण में खाने की थाली मात्र 5 रुपये में उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मंडी समिति द्वारा सभी लाभार्थियों को कूपन दिये जाएंगे। इस कूपन के जरिये सभी लाभार्थी भोजन प्राप्त कर सकते है।
किसान कलेवा योजना के तहत भोजन में क्या मिलता
- चपाती : 8 (250 ग्राम आटा)
- दाल : एक कटोरी (125 ग्राम)
- सब्जी : एक कटोरी (125 ग्राम)
- गुड़ : 50 ग्राम (सर्दियों में अक्टूबर से मार्च)
- छाछ : 200 मि.ली. (गर्मियों में अप्रेल से सितम्बर)
किसान कलेवा योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- जनाधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- एसएसओ आईडी।
- पहचान पत्र।
- मंडी रजिस्ट्रेशन नंबर।
किसान कलेवा योजना के लिये कैसे करें आवेदन
- राजस्थान किसान कलेवा योजना के आवेदन पत्र राजस्थान की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/login/2) पर कर सकते हैं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज से 'किसान' का चयन करके 'कृषि विपणन' की लिस्ट से 'किसान कलेवा योजना' का चयन करना है।
- योजना से जुडी सभी जानकारी और उसके आवेदन का लिंक आपके सामने होगा।
- जानकारी को पढ़ने के बाद ही आवेदन का चयन करे।
- किसान कलेवा योजना के आवेदन एसएसओ आईडी या जनाधार नंबर के जरिये कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited