UPL-SAS: क्या है UPL-SAS? जो भारतीय कृषि को दे रहा रहा हर तरह के सॉल्यूशन

What is UPL-SAS: यूपीएल-सस्टेनेबल एग्रीसॉल्यूशंस (यूपीएल-एसएएस) भारतीय कृषि क्षेत्र में एक नई दिशा में बदलाव की कोशिश कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य सिर्फ फसल सुरक्षा उत्पादों के विक्रेता से एक व्यापक कृषि समाधान प्रदाता बनने का है, जो तकनीकी नवोन्मेषण और डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किसानों के लिए स्मार्ट समाधान पेश करता है।

भारतीय कृषि।

What is UPL-SAS: यूपीएल-सस्टेनेबल एग्रीसॉल्यूशंस (यूपीएल-एसएएस) भारतीय कृषि क्षेत्र में एक नई दिशा में बदलाव की कोशिश कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य सिर्फ फसल सुरक्षा उत्पादों के विक्रेता से एक व्यापक कृषि समाधान प्रदाता बनने का है, जो तकनीकी नवोन्मेषण और डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किसानों के लिए स्मार्ट समाधान पेश करता है।

भारत में कृषि की जटिलताएँ और यूपीएल-एसएएस की रणनीति

यूपीएल-एसएएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष डोभाल ने पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में बताया कि भारत में लगभग 40 करोड़ एकड़ क्षेत्र में खेती होती है, जिसमें छोटे जोत वाले किसान शामिल हैं। कंपनी का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सूक्ष्म स्तर पर हल करना है, जिसके लिए वे प्रौद्योगिकी और डेटा विश्लेषण का उपयोग करेंगे।

कृषि में नवोन्मेषण और निवेश

डोभाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और कृषि के बदलते परिदृश्य के बीच, कंपनी भविष्य में किसानों के लिए अधिक टिकाऊ और प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए नवोन्मेषण पर जोर दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने पिछले दो वर्षों में कृषि प्रौद्योगिकियों और फसल सुरक्षा में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

End Of Feed