Wheat Cultivation: गेहूं की बुवाई का रकबा बढ़ा, अब बढ़कर हुआ 320 लाख हेक्टेयर

Wheat Cultivation: कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में गेहूं की बुवाई का रकबा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.38 प्रतिशत बढ़कर 320 लाख हेक्टेयर हो गया है।

भारत में गेहूं की खेती में बढ़ोतरी (तस्वीर-Canva)

Wheat Cultivation: चालू रबी सत्र में अबतक गेहूं की बुवाई का रकबा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.38 प्रतिशत बढ़कर 320 लाख हेक्टेयर हो गया है। सोमवार को जारी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। गेहूं की बुवाई का आखिरी चरण चल रहा है और फसल अप्रैल में कटाई के लिए तैयार हो जाएगी। गेहूं मुख्य रबी (सर्दियों) फसल है। चना, मसूर, मक्का और सरसों रबी मौसम में उगाई जाने वाली अन्य फसलें हैं।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और रबी की बुवाई की प्रगति, मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) के माध्यम से कीट निगरानी की समीक्षा की। एक सरकारी बयान में कहा गया कि कुल मिलाकर फसल कवरेज और फसल की स्थिति पिछले साल की तुलना में बेहतर है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी मौसम में 20 जनवरी तक बुवाई का रकबा एक साल पहले के 315.63 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 320 लाख हेक्टेयर हो गया। दलहन का रकबा मामूली रूप से बढ़कर 141.69 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 139.29 लाख हेक्टेयर था। इस सत्र में अबतक चना 98.28 लाख हेक्टेयर और मसूर 17.43 लाख हेक्टेयर में बोया गया है।

End Of Feed