एयरपोर्ट

Airports in India: भारत में लंबी दूरी की यात्राओं को महज चंद मिनट या घंटों में कवर करने के लिए कई जतन किए गए, जिनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क सेवाएं, बंदरगाह (पोर्ट) अहम भूमिका में हैं, लेकिन एक ऐसी नायाब खोज ने इन सभी से आगे बढ़कर यात्रा को रोमांचित और नई धार दी। जी हां, वो जादुई खोज थी हवाई जहाज। इस व्यवस्था ने घंटों की दूरी मिनटों में समेट दी। इनके सुरक्षित संचालन के लिए AIRPORT विकसित किए गए, जिनका इतिहास काफी रोचक है। वर्तमान में इसकी सूरत और बदल चुकी है। आधुनिकता के इस दौर हवाई अड्डे आर्थिक प्रगति का जरिया बनकर सामने आए हैं। देश में मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में एयरपोर्ट हैं, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू, एयर स्ट्रिप, फ्लाइंग स्कूल और मिलिट्री बेस भी शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिए देश-विदेश की यात्रा आसान हो रही है तो वहीं, घरेलू एयरपोर्ट ने हमारे शहरों के बीच दूरियों को खत्म कर दिया। तो इस एयरपोर्ट के सेग्मेंट में टाइम्स नाउ नवभारत आप तक देशभर के सभी हवाई अड्डों और उड़ानों से संबधित हर छोटी से बड़ी अपडेट से रूबरू कराएगा।
देश भर में कुल 487 एयरपोर्ट की संख्या है। इनमें इंटरनेशनल, डोमेस्टिक, एयर स्ट्रिप, फ्लाइंग स्कूल और मिलिट्री बेस की मिली जुली तादात है। कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए 123 एयरपोर्ट तो 35 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा है तो दूसरे नंबर का सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डे में मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज शामिल है।

भारत में हवाई अड्डों का इतिहास (History of Airport in India)

भारत में 1928 में पहले नागरिक उड्डयन हवाई अड्डे को स्थापित किया गया, जिस पर 1932 में जेआरटी टाटा (JRD Tata) जुहू हवाई अड्डे (Juhu Airport) पर उतरे और यहीं से देश की पहली व्यापारिक मेल सेवा का उद्घाटन किया। तो इस लिहाज से भारत में स्थापित होने वाला पहला हवाई अड्डा जुहू मुंबई है। तब जेआरडी टाटा कराची वर्तमान में पाकिस्तान से मुंबई आए थे। द्वतीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान इस एयरपोर्ट ने अहम भूमिका निभाई। ब्रिटिश सेना के एशिया में हवाई अभियानों को यहां से काफी मदद मिली थी।
जुहू एयरोड्रोम पर बहुत ज्यादा दिन कमर्शियल उड़ानों का परिचालन नहीं हो सका। साल 1937 और 1938 में यहां 2 और रनवे तैयार किए गए, लेकिन कुछ आधारभूत परेशानियों की वजह से ये सफल नहीं हो सके। खासकर, बरसात के सीजन में पानी जमने के कारण यहां फ्लाइट लैंड नहीं होती थीं। लिहाजा, इस पर कंक्रीट का रनवे बनाकर खत्म कर दिया गया, लेकिन अथॉरिटीज ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डेडिकेटेड एयरपोर्ट बनाने का प्लान तैयार किया। इसी दरम्यान द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ गया और इस एयरपोर्ट को सैन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा। ऐसी में बड़ा फैसला लेकर सांता क्रूड एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट उतरने लगीं। 1947-48 में सांता क्रूज एयरपोर्ट औपचारिक रूप से कमर्शियल हवाई अड्डा घोषित हो गया।

भारत में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची (International Airports List in India)

एयरपोर्ट का नामस्थानकोड
छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबईबीओएम
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बैंगलोरबीएलआर
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चेन्नईएमएए
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोलकातासीसीयू
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबादएएमडी
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्लीडीईएल
डाबोलिम हवाई अड्डा गोवा जीओआई
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊएलकेओ
श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसरएटीक्यू
विशाखापत्तनम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विशाखापत्तनमवीटीजेड
कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कन्नूरसीएनएन
सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सूरतएसटीवी
देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा इंदौरआईडीआर
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोच्चिसीओके
पुणे हवाई अड्डा पुणेपीएनक्यू
तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तिरुवनंतपुरम टीआरवी
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसीवीएनएस
शेखुल आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा श्रीनगरएसएक्सआर
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबादआरजीआई
तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तिरुचिरापल्लीटीआरजेड
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नागपुरएनएजी
कोयंबटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोयंबटूरसीजेबी
कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कालीकट सीसीजे
बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वरबीबीआई
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गुवाहाटीजीएयू
इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इम्फालआईएमएफ
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जयपुर जेएआई
मदुरै हवाई अड्डा तमिलनाडुआईएक्सएम
बागडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सिलीगुड़ीआईएक्सबी
जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटनापीएटी
मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मैंगलोरआईएक्सई
चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़आईएक्ससी
जेवर एयरपोर्टनोएडाडीएक्सएन
महर्षि वाल्मिकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्याएवाईजी
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्टकुशीनगरकेबीके

भारत में घरेलू हवाई अड्डे (Domestic Airports List in India)

  • वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पोर्ट ब्लेयर सिविल एन्क्लेव IXZ
  • कडप्पा हवाई अड्डा आंध्र प्रदेश कडप्पा
  • विजयवाड़ा हवाई अड्डा विजयवाड़ा
  • राजमुंदरी हवाई अड्डा राजमुंदरी
  • तिरूपति हवाई अड्डा तिरूपति
  • पासीघाट हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश पासीघाट
  • गया हवाई अड्डा बिहार गया
  • अंबिकापुर हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ अंबिकापुर
  • बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर (फ्लाइंग स्कूल पीएबी)
  • स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर
  • दीव हवाई अड्डा दमन और दीव दीव
  • इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली
  • डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा असम डिब्रूगढ़
  • जोरहाट हवाई अड्डा जोरहाट
  • लीलाबाड़ी हवाईअड्डा उत्तरी लखीमपुर
  • तेजपुर हवाई अड्डा तेजपुर
  • सिलचर हवाई अड्डा सिलचर
  • वडोदरा हवाई अड्डा गुजरात वडोदरा
  • भुज हवाई अड्डा, भुज
  • कांडला हवाई अड्डा कांडला
  • जामनगर हवाई अड्डा जामनगर
  • पोरबंदर हवाई अड्डा पोरबंदर
  • राजकोट हवाई अड्डा राजकोट
  • भावनगर हवाई अड्डा भावनगर
  • करनाल एयरपोर्ट हरियाणा करनाल (फ्लाइंग स्कूल)
  • हिसार हवाई अड्डा, हिसार
  • कांगड़ा हवाई अड्डा हिमाचल प्रदेश कांगड़ा
  • कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा कुल्लू
  • शिमला हवाई अड्डा शिमला
  • जम्मू हवाई अड्डा जम्मू और कश्मीर जम्मू
  • बोकरो हवाई अड्डा झारखंड बोकरो
  • सोनारी हवाई अड्डा जमशेदपुर
  • बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची
  • बेल्लारी हवाई अड्डा कर्नाटक बेल्लारी
  • जक्कुर एयरफील्ड बेंगलुरु (फ्लाइंग स्कूल)
  • बेलगाम हवाई अड्डा बेलगाम
  • मैसूर हवाई अड्डा मैसूर
  • गुलबर्गा हवाई अड्डा कालाबुरागी
  • हुबली हवाई अड्डा हुबली
  • कोल्लम हवाई अड्डा केरल कोल्लम (बंद)
  • अगत्ती हवाई अड्डा लक्षद्वीप अगत्ती
  • खजुराहो हवाई अड्डा मध्य प्रदेश खजुराहो
  • सतना हवाई अड्डा सतना
  • जबलपुर हवाई अड्डा जबलपुर
  • राजा भोज हवाई अड्डा भोपाल
  • ग्वालियर हवाई अड्डा ग्वालियर
  • देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा इंदौर
  • शिरडी हवाई अड्डा महाराष्ट्र शिरडी
  • नासिक हवाई अड्डा नासिक
  • यवतमाल हवाई अड्डा यवतमाल
  • श्री गुरु गोबिंद सिंह जी हवाई अड्डा नांदेड़
  • छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा कोल्हापुर
  • जुहू हवाई अड्डा मुंबई
  • औरंगाबाद हवाई अड्डा औरंगाबाद
  • सोलापुर एयरपोर्ट सोलापुर
  • जलगांव हवाई अड्डा जलगांव
  • अकोला हवाई अड्डा अकोला
  • शिलांग हवाई अड्डा मेघालय शिलांग
  • लेंगपुई हवाई अड्डा मिजोरम
  • दीमापुर हवाई अड्डा नागालैंड दीमापुर
  • वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डा ओडिशा झारसुगुड़ा
  • जेपोर हवाई अड्डा जेपोर
  • पुडुचेरी हवाई अड्डा पुडुचेरी पांडिचेरी
  • बठिंडा हवाई अड्डा पंजाब बठिंडा
  • पठानकोट हवाई अड्डा पठानकोट
  • साहनेवाल हवाई अड्डा लुधियाना
  • पटियाला हवाई अड्डा,पटियाला -
  • आदमपुर हवाई अड्डा जालंधर
  • नाल एयरपोर्ट राजस्थान बीकानेर
  • कोटा हवाई अड्डा कोटा - केटीयू
  • किशनगढ़ हवाई अड्डा अजमेर
  • जोधपुर हवाई अड्डा जोधपुर
  • महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर
  • जैसलमेर हवाई अड्डा जैसलमेर
  • पाक्योंग हवाई अड्डा सिक्किम गंगटोक
  • थूथुकुडी हवाई अड्डा तमिलनाडु थूथुकुडी
  • सेलम हवाई अड्डा सेलम
  • नादिरगुल एयरपोर्ट तेलंगाना हैदराबाद (फ्लाइंग स्कूल)
  • बेगमपेट एयरपोर्ट हैदराबाद (फ्लाइंग स्कूल)
  • महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा त्रिपुरा अगरतला
  • कानपुर हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश कानपुर
  • हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद
  • आगरा वायु सेना स्टेशन आगरा
  • गोरखपुर एयरपोर्ट गोरखपुर
  • इलाहाबाद हवाई अड्डा इलाहाबाद
  • जॉली ग्रांट हवाई अड्डा उत्तराखंड देहरादून
  • नैनीसैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ
  • पंतनगर हवाई अड्डा पंतनगर
  • बालुरघाट हवाई अड्डा पश्चिम बंगाल बालुरघाट
  • काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा आसनसोल
  • बेहाला हवाई अड्डा बेहाला हेलीपोर्ट
  • कूच बिहार हवाई अड्डा कूच बिहार
  • पानागढ़ हवाई अड्डा, पानागढ़ एयरबेस

हवाई अड्डों पर क्या सुविधाएं होती हैं?

भारतीय हवाई अड्डों में यात्रियों के लिए बस, टैक्सी, लिमोसिन और सबवे सुविधाएं एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर मौजूद हैं। इसके अलावा भोजन, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं, आराम करने के लिए सुविधाएं, प्रतीक्षालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, स्मोकिंग जोन, समेत अन्य कई उपयोगी सुविधाएं हवाई अड्डे के प्रस्थान टर्मिनल में पाया जा सकता है। इनमें से कई सुविधाएं आगमन क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं।

हवाई अड्डे पर यात्री सुविधाएं क्या हैं?

हवाई अड्डे में प्रवेश से लेकर विमान में चढ़ने और यात्रियों का स्वागत करने और आगमन पर उन्हें पासपोर्ट, टिकट, सामान आदि की सुविधाएं मिलती हैं, यदि को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होती है तो वो सुलभ है।

क्या हवाई अड्डे पर टिकट मिल सकती है?

जी, हां एयरपोर्ट पर फ्लाइट परिचालन के दौरान, और प्रस्थान के दिन टिकट काउंटर या कियोस्क पर कभी भी टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, तत्काल में खरीदी गई, बुकिंग महंगी हो सकती है। इसके अलावा अगर, आप यात्रा से कुछ दिन पहले टिकट बुक करते हैं तो उसकी कीमत काफी कम हो सकती है।

भारत में हवाई अड्डों का प्रबंधन और संचालन

भारत सरकार ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रबंधन के लिए 1972 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (IAAI) का गठन किया था, जबकि घरेलू हवाई अड्डों की देखभाल के लिए 1986 में भारतीय राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (NAAI) का गठन किया गया था। एएआई वर्तमान में कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है, जिसमें 34 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे, 81 घरेलू हवाई अड्डे और रक्षा हवाई क्षेत्रों में 23 सिविल एन्कलेव शामिल हैं।

भारत में नए एयरपोर्ट (Upcoming Airports in India)

  • जेवर एयरपोर्ट , नोएडा
  • ओर्वाकल हवाई अड्डा, कुरनूल
  • पुरंदर हवाई अड्डा , पुणे
  • नवी मुंबई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
  • धालभूमगढ़ हवाई अड्डा, जमशेदपुर
  • रीवा हवाई अड्डा, एमपी
  • अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा, चेन्नई
  • वारंगल हवाई अड्डा, तेलंगाना
  • भोगापुरम हवाई अड्डा, आंध्र प्रदेश
  • उत्केला हवाई अड्डा, ओडिशा
  • कोटा हवाई अड्डा, राजस्थान
  • मिजोरम न्यू हवाई अड्डा, मिजोरम
  • मिनिकॉय हवाई अड्डा, लक्ष्यद्वीप
  • अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा, उज्जैन
  • धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गुजरात

हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए आवश्यक जानकारी

यात्रा से पहले आप अपने सभी संबंधित दस्तावेज रख लें। पहचान पत्र, कागजी प्रतिलिपि, ऑनलाइट टिकट, बोर्डिंग पास, मोबाइल फोन में सभी आवश्यक ऐप। आप अपनी टिकट इत्यादि कियोस्क काउंटर पर प्रिंट करवा सकते हैं। यात्रा के समय से करीब 40 मिनट पहले आपको एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होना होगा, जिसमें संबंधित चेकिंग इत्यादि शामिल हैं।

फ्लाइट में कितना सामान लेकर जा सकते हैं?

फ्लाइट के अंदर रूट के आधार पर आप सामान ले जा सकते हैं। इंडिगो की फ्लाइट में यात्री 15 किलो तक का बैग और 7 किलो तक का हैंड बैगे, जो फ्लाइट के अंदर आसानी ले जा सकें। इससे अधिक भार होने पर आप यात्री को अधिक भुगतान चुकाना होगा। सिर्फ एयर इंडिया 25 किलोग्राम तक फ्री सामान ले जाने की इजाजत देता है। इसके अलावा प्रति किलो अतिरिक्त सामान के लिए 300 से 400 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

हवाई अड्डों पर सुरक्षा और निगरानी

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के लिहाज से एक जैसी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। भारतीय हवाई अड्डों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एयरपोर्ट आगमन और निकासी के लिए उचित द्वार और सुरक्षा के लिहाज टर्मिनल भवन और मुख्य भवन पर इलेक्ट्रॉनिक चेकिंग के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात मिलते हैं। साथ ही यात्रियों के सामाने का हिडन एक्सरे मशीन के जरिए होता है। डीएफएमडी. एनएचएमडी, ईटीडी, एलईडी समेत अन्य उपकरण लगाए गए हैं।
भारतीय हवाई अड्डों के आसपास यातायात प्रबंधन और नियंत्रण के तहत मुख्य रूप से हवाई अड्डों, हवाई अड्डा टर्मिनल के आसपास यातायात नियंत्रण किया जाता है। हवाई यातायात नियंत्रण एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर्स के जरिए दुर्घटनाओं को रोकने एवं हवा और जमीन दोनों विमानों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित की जाती है। वायु यातायात नियंत्रक का कार्य विमानों के बीच टकराने को रोकना और हवाई यातायात को व्यवस्थित बनाए रखना है।

निगरानी प्रणाली

  • मुख्य निगरानी प्रणाली
  • भूलत गति और निगरानी रडार
  • होलोग्राफिक रडार
  • नेविगेशन और निगरानी प्रणाली
  • आवाज संचार नियंत्रण प्रणाली
  • उड़ान डेटा जानकारी प्रदर्शन उपकरण
  • रेडियो मोडेम और ट्रांसीवर
  • टकराव बचाव प्रणाली
  • शोर निगरानी प्रणाली
  • मौसम संबंधी सेंसर और डिस्प्ले
  • एयरफील्ड प्रकार नियंत्रण और निगरानी
  • प्रशिक्षण प्रबंधन सॉफ्टवेयर
भारत में कितने इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं?
भारत में कुल 34 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वर्तमान में संचालित हैं।
किस राज्य में सबसे अधिक इंटरनेशनल हवाई अड्डे?
केरल में सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।
सबसे बड़ा रनवे किस एयरपोर्ट में है?
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे सबसे बड़ा है। इसमें कुल 6 रनवे बनाए गए हैं। हालांकि, नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट में सबसे बड़ा रनवे बनकर तैयार हो रहा है, जो इसी साल उद्धाटन के साथ उड़ानों के लिए तैयार रहेगा।
सबसे छोटा रनवे ?
त्रिची हवाई अड्डा तमिलनाडु
भारत का सबसे स्वच्छ-सुरक्षित हवाई अड्डा कौन हैं?
मदुरै एयरपोर्ट भारत का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट घोषित है।

Latest News

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited