लाइव टीवी

यामाहा की ये शानदार बाइक दिखती है बहुत महंगी, लेकिन बजट में खरीद पाएंगे ग्राहक

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 04, 2022 | 09:40 IST

Yamaha India ने बहुत महंगी दिखने वाली शानदार बाइक्स और स्कूटर्स भारत में लॉन्च कर दी हैं. 2022 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स देशभर में स्थित यामाहा की प्रीमियम ब्लू स्क्वैर आउटलेट्स पर बेचे जाएंगे.

Loading ...
1.91 लाख रुपये एक्सशोरूम वाली सुपरस्पोर्ट YZF-R15M (Image Credit: Yamaha Motor India)
मुख्य बातें
  • यामाहा मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन
  • रेसिंग बाइक्स से प्रेरित हैं ये नए मॉडल्स
  • प्रीमियम ब्लू स्क्वैर आउटलेट्स पर बिकेंगे

2022 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition: यामाहा मोटर इंडिया ने 2022 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं जो भारत में कंपनी के कॉल ऑफ दी ब्लू कैंपेन का हिस्सा हैं. इन मॉडल्स में 1.91 लाख रुपये एक्सशोरूम वाली सुपरस्पोर्ट वायजैडएफ-आर15एम, 1.65 लाख रुपये कीमत वाली डार्क वारियर एमटी-15 वी2.0 मोटरसाइकिल, 87,330 रुपये कीमत वाली रेजैडआर 125 एफआई हाइब्रिड शामिल हैं इसके अलावा मैक्सी स्कूटर ऐरॉक्स 155 को भी इस थीम में पेश किया गया है जिसकी कीमत कंपनी कुछ समय बाद घोषित करेगी. 

प्रमियम ब्लू स्क्वैर आउटलेट पर मिलेंगी बाइक्स 

ये सभी स्पेशल एडिशन मॉडल्स देशभर में स्थित यामाहा की प्रीमियम ब्लू स्क्वैर आउटलेट्स की जरिए उपलब्ध कराई जाएंगी. मोटोजीपी रेंज की दोनों मोटरसाइकिल टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर यामाहा की मोटोजीपी ब्रांडिंग के साथ आई हैं जो ब्रांड के रेसिंग बैकग्राउंड को दर्शाता है. ऐरॉक्स 155 और रेजैडआर मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन स्कूटर की सभी जगहों पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग दी गई है. 

ये भी पढ़ें : पुरानी कीमत पर Hero ने लॉन्च की 2022 एक्सट्रीम 160R, जानें कितनी बदली नई बाइक

रेसिंग डीएनए के लिए मशहूर है यामाहा 

लॉन्च के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, “हम मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स पेश करते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. ये उन ग्रहकों के लिए है जो मोटोजीपी को बेहद पसंद करते हैं और रेसिंग स्पिरिट की आग है. ये यामाहा की बेजोड़ इंजीनियरिंग और तकनीकी नएपन को भी दर्शाते हैं. हमारा मकसद अपने ग्राहकों को उसी लेवल का रोमांच देने का है जैसा ग्लोबल लेवल पर मिलता है.”