लाइव टीवी

नए फीचर्स के साथ 2022 Renault Kiger लॉन्च, कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू

Updated Mar 31, 2022 | 20:00 IST

फ्रेंच कारमेकर Renault ने भारत में 2022 kiger को लॉन्च कर दिया है। 2022 Renault Kiger की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Renault
मुख्य बातें
  • kiger के 2022 मॉडल में काफी सारे इक्विपमेंट शामिल किए गए हैं
  • इसमें नए ऑप्शन के तौर पर वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है
  • नई Renault Kiger को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है

फ्रेंच कारमेकर Renault ने भारत में 2022 kiger को लॉन्च कर दिया है। 2022 Renault Kiger की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

kiger के 2022 मॉडल में काफी सारे इक्विपमेंट शामिल किए गए हैं। इस मॉडल के सभी वेरिएंट्स में स्डैंडर्ड तौर पर PM2.5 एडवांस्ड एटमॉस्फेरिक फिल्टर दिया गया है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर को भी नए रेड फेड डैशबोर्ड एक्सेंट के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें नए ऑप्शन के तौर पर वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। 

Hydrogen कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, जानें क्या है ये और कैसे करती है काम?

नई Renault Kiger को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। साथ ही यहां साइड में 16-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। साथ ही टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शन में टर्बो डिकेल्स भी हैं। 

2022 Renault Kiger में दो थ्री-सिलिंडर 1.0-लीटर इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला नैचुरली एस्पायरेटेड है और दूसरा टर्बोचार्ज्ड। 2022 Renault Kiger में मौजूद 1.0-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन 71bhp का पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ये 19.03 से 19.17km/l की माइलेज देता है। 

2022 Renault Kiger के दूसरे इंजन यानी टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर की बात करें तो ये 99bhp का पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा। ये 20.53km/l की माइलेज देता है। 

गलती से जंप कर गए रेड लाइट? ऐसे चेक करें चालान कटा या नहीं?

Renault RXT (O) वेरिएंट को टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर इंजन के साथ मैनुअल और CVT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में ऑफर कर रहा है। RXT (O) वेरिएंट को पिछले साल Renault के 10th ईयर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तौर पर उतारा गया था।