लाइव टीवी

लॉन्च हुई ये नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, टॉप स्पीड-273km/h, 3 सेकेंड में जाती है 0 से 100

Updated Jan 07, 2022 | 20:04 IST

Damon HyperFighter इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को CES 2022 में लॉन्च किया गया। कैनेडियन ईवी मेकर डेमन मोटरसाइकिल ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी लेटेस्ट बाइक को पेश किया। इस बाइक की टॉप स्पीड 273km/h और ये एक नेकेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

Loading ...
Photo Credit- Damon Motorcycle
मुख्य बातें
  • इस बाइक की टॉप स्पीड 273km/h और ये एक नेकेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है
  • ये डेमन हायपरस्पोर्ट सुपरस्पोर्ट पर बेस्ड है
  • इसे तीन ट्रीम्स- Colossus, Unlimited 20 और Unlimited 15 में पेश किया गया है

Damon HyperFighter इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को CES 2022 में लॉन्च किया गया। कैनेडियन ईवी मेकर डेमन मोटरसाइकिल ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी लेटेस्ट बाइक को पेश किया। इस बाइक की टॉप स्पीड 273km/h और ये एक नेकेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। ये डेमन हायपरस्पोर्ट सुपरस्पोर्ट पर बेस्ड है, जिसे दो साल पहले पेश किया गया था। ये 0-100 की स्पीड महज 3 सेकेंड में पकड़ती है। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फ्यूचर हैं और सभी लोगों एक समय पर EV पर शिफ्ट भी होना पड़ सकता है। इलेक्ट्रिक कार सेक्टर में टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में काफी प्रोग्रेस भी देखा गया है। हालांकि, EV बाइक्स के सेक्टर में फिलहाल इतना प्रोग्रेस नजर नहीं आया है। ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक्स पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले एक्सीलिरेशन और टॉप स्पीड के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते। साथ ही यहां रेंज की भी दिक्कत आती है। हालांकि, Damon Motorcycles इनसे अलग है। 

Santro से लेकर Creta तक, नए साल में इतनी महंगी हो गईं अपकी चहेती Hyundai कारें

CES 2020 में कैनेडियन EV मेकर ने HyperSport supersport इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया था। अब दो साल बाद जब HyperSport प्रोडक्शन में जाने को तैयार है। डेमन मोटरसाइकिल ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल HyperFighter को पेश किया है। ये Damon HyperSport पर बेस्ड नेकेड मोटरसाइकिल है। 

इसे तीन ट्रीम्स- Colossus, Unlimited 20 और Unlimited 15 में पेश किया गया है। Unlimited 15 में 15kW का बैटरी पैक दिया गया है जो 150bhp का पावर जनरेट करता है। दावे के मुताबिक इसमें 193 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 241km/h है। Unlimited 15 की कीमत $19,000 (लगभग 14.12 लाख रुपये) रखी गई है। 

Maruti Suzuki की इस टॉप सेलिंग कार का नया वर्जन भारत में अगले महीने हो सकता है लॉन्च

इसी तरह Unlimited 20 में 20kW का बैटरी पैक दिया गया है जो 200bhp का पावर जनरेट करता है।  इसमें 233 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 273.5km/h है। यानी ये EV के मामले में अलग लेवल है। इसकी कीमत $25,000 (लगभग 18.57 लाख रुपये) रखी गई है। इससे ऊपर Colossus वेरिएंट है, जिसकी रेंज और टॉप स्पीड Unlimited 20 जैसी ही है। लेकिन, इसमें कई हार्डवेयर अपग्रेड दिए गए हैं और इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये रखी गई है।