नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ईट्रियो ने देश का पहला प्रमाणित रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक हल्का वाणिज्यिक वाहन (ईएलसीवी) पेश किया है। ईट्रियो ने बयान में कहा कि ईएलसीवी कंपनी की अपनी तरह की पहली पहल है। कंपनी ने कहा कि उसके हैदराबाद स्थित विनिर्माण कारखाने में सालाना आधार पर 5,000 ऐसे वाहनों को रेट्रोफिट किया जा सकता है।
ईट्रियो के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक एमवी ने कहा कि हम ईट्रियो ईएलसीवी पेश कर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारी इस वैज्ञानिक रेट्रोफिटमेंट प्रक्रिया से चालकों को परिचालन खर्च में 60 प्रतिशत की बचत होगी। इससे हम डीजल के धुआं छोड़ने वाले वाहनों को हरित उत्पादक वाहन में बदल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स को नया आकार मिलेगा, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितकी तंत्र पर भी इसका गहरा प्रभाव होगा। उन्होंने कहा कि हमें पहले ही 1,200 ईसीएलवी के लिए रुचियां मिल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि टाटा ऐस जैसे हल्के वाणिज्यक वाहनों को इलेक्ट्रिक कलपुर्जों के साथ रेट्रोफिट किया जा सकता है। रेट्रोफिट ई-एलसीवी का दाम 7.75 लाख रुपये (दिल्ली में ऑन-रोड) बैठेगा।