- बीएस 6 उत्सर्जन मानक के साथ साथ बाइक में दिए गए हैं कई स्पेशल फीचर्स
- चार रंग में उपलब्ध होगी ये बाइक,उपलब्ध होगा डिस्क ब्रेक का विकल्प
- लीवो में 110 सीसी का पीजीएम एफआई होंडा इको टेक्नोलॉजी( एचईटी) इंजन लगा है।
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक होंडा लीवो बीएस6 110 को लॉन्च कर दिया है। बीएस 6 उत्सर्जन मानक वाली इस बाइक को कंपनी ने इसे ड्रम और डिस्क ब्रेक के दो वैरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी द्वारा सीडी 110 ड्रीम के बाद के बाद 110 सीसी की दूसरी मोटरसायकल लॉन्च की है जो कि बीएस-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं।
नई लीवो बाइक को कई नए अपडेट्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें वी शेड शेप हेडलैम्प के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक दिया गया हैं। बाइक में आकर्षक टेललम्प भी लगा है। इसके अलावा बाइक में हैलोजन हेडलैम्प, डिजिटल एनालॉग मीटर, मॉडर्न फ्रंट वाइजर जैसे कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं।
नई लीवो में 110 सीसी का पीजीएम एफआई होंडा इको टेक्नोलॉजी( एचईटी) इंजन लगा है। इसमें एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर फंक्शन दिया गया है जो इंजन की क्षमता को बढ़ा देता है। लीवो की कीमत 69,422 रुपये कंपनी ने रखी है और यह बाइक बजाज प्लैटिना एच-गियर, टीवीएस विक्टर, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट जैसी बाइक्स को बाजार में टक्कर देगी।
लीवो चार रंग एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और ब्लैक में उपलब्ध होगी। कंपनी ने बाइक पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज दिया है। नई लीवो में नया सेमी-डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है जो कि नया फीचर है। जिसे लीवो को पुराने मॉडल में दिए जाने वाले डुअल क्लॉक यूनिट से रिप्लेस किया गया है। नए कंसोल में बाईं ओर एक एनालॉग स्पीडोमीटर है और दाईं ओर एक डिजिटल स्क्रीन लगी है जिसमें फ्यूल लेवल बार, समय, सर्विस रिमाइंडर, टोटल ट्रिप जैसी कई जानकारियां ड्राइवर को मिलती हैं।