लाइव टीवी

Honda Amaze : होंडा ने लॉन्च किया अमेज का स्पेशल वर्जन, जानें कीमत और खूबियां

Updated Oct 14, 2020 | 17:10 IST

होंडा कार्स इंडिया ने त्योहारी सीजन से पहले काम्पैक्ट सेडान अमेज का स्पेशल वर्जन लॉन्च किया है। 

Loading ...
होंडा अमेज का स्पेशल वर्जन

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने त्योहारी सीजन से पहले काम्पैक्ट सेडान अमेज का स्पेशल वर्जन लॉन्च किया है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 7 लाख से 9.10 लाख रुपए है। इस मॉडल के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल वर्जन का दाम 07 लाख रुपए है। वहीं सीवीटी (ऑटोमैटिक) वर्जन की कीमत 7.9 लाख रुपए है।

वहीं डीजल मैनुअल वर्जन का दाम 8.3 लाख रुपए और सीवीटी (कॉन्टिन्यूजली वैरिएबल ट्रांसमिशन) की कीमत 9.10 लाख रुपए है। इस स्पेशल वर्जन में डिजिपैड 2.0 होगा। यह एक 17.7 सेमी का टचस्क्रीन एडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम है। इसके अलावा इसमें नए सीट कवर भी होंगे।

होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष एवं विदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने बयान में कहा कि अमेज एस ग्रेड इस मॉडल का सबसे ज्यादा बिकने वाला ग्रेड है। एस-ग्रेड के आधार पर स्पेशल वर्जन में नए स्मार्ट फीचर के समावेश से यह मॉडल काफी आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस स्पेशल वर्जन को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। त्योहारी सीजन नवरात्रि के साथ शुरू होगा और यह नवंबर अंत तक चलेगा।