लाइव टीवी

खुशखबरी! Honda मोटरसाइकिल ने निर्यात मामले तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड 

Honda motorcycle exports news
Updated Jan 28, 2020 | 20:17 IST

Honda bike news : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने निर्यात कारोबार शुरू करने के 19 साल बाद यह मुकाम हासिल किया है।

Loading ...
Honda motorcycle exports newsHonda motorcycle exports news
होंडा बाइक के निर्यात में बढ़ोतरी

नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने निर्यात कारोबार शुरू करने के 19 साल बाद 25 लाख दुपहिया वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 2001 में एक्टिवा का निर्यात शुरू किया था और 2015 में उसके निर्यात का आंकड़ा 10 लाख के स्तर पर पहुंच गया था। होंडा मोटरसाइकिल वर्तमान में देश से 18 मॉडलों का निर्यात करती है।

एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा कि हमें भारत का अग्रणी स्कूटर निर्यातक बनाने पर गर्व है। साल 2020 में कपंनी की योजना वैश्विक मोटरसाइकिल कारोबार में अपनी स्थिति को मजबूत करने और बीएस-6 वाहनों के युग में निर्यात में वृद्धि पर ध्यान देने की है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एशिया, पश्चिमी एशिया और लैटिन अमेरिका के 26 देशों में दोपहिया वाहनों का निर्यात करती है।