लाइव टीवी

Hyundai Aura इस कीमत पर हुई लॉन्च, मारुति सुजुकी डिजायर से होगी टक्कर

Updated Jan 21, 2020 | 14:12 IST

Hyundai Aura Price: हुंडई ने अपनी नई कार औरा लॉन्च कर दी है। ये कार एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसका भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज जैसी कार से होगा।

Loading ...
Hyundai Aura Price: हुंडई औरा हुई भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
मुख्य बातें
  • हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान भारत में लॉन्च हो गई है।
  • ये कार तीन इंजन वेरिएंट और 6 रंग में लॉन्च किया गया है।
  • कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली: हुंडई ने अपनी नई कार औरा को भारत में लॉन्च कर दिया है, ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है। कंपनी ने इस कार को विभिन्न वेरिएंट में लॉन्च किया है। 6 विभिन्न रंगों में मौजूद इस कॉम्पैक्ट सेडान का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फॉक्सवैगन एमियो से होगा। नए मॉडल के आने के बाद हुंडई की एक्सेंट को रिप्लेस किया जाएगा। हालांकि कंपनी एक्सेंट की बिक्री जारी रखेगी। 

हुंडई औरा एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसका डिजाइन बहुत हद तक हाल में लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड आई10 निऑस से मिलता है। दक्षिण भारतीय कार निर्माता का दावा है कि इस कार को नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसमें बेहतर सुरक्षा के लिए 65 फीसदी एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है। 

कार के मुख्य फीचर

कार में बड़ा फ्रंट ग्रील, प्रोजेक्टर लैम्प्स वाला शार्प हेडलैम्प, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, जे शेप एलईडी टेल लाइट दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो कार में हुंडई औरा में 5.3 इंच का डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। कार में वायरलेस चार्जिंग, ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

कार का इंजन और कीमत

कार में तीन इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं। कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल मोटर और 1.2 लीटर यूनिट दी गई है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 101 पीएस की ताकत और 171 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये इंजन 5 स्पीड यूनिट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

डीजल इंजन 75 पीएस की ताकत और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड यूनिट का मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है। कार की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जबकि कार का टॉप वेरिएंट 9.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर आता है।