लाइव टीवी

Hyundai ने देशभर में अपने 800 शोरूम फिर खोले, मिली 9000 नई कारों की बुकिंग 

Updated May 27, 2020 | 10:58 IST

Hyundai : हुंडई मोटर इंडिया ने लॉकडाउन के बीच अपने कारोबार को फिर से शु्रू कर दिया है। देशभर में 800 से अधिक वर्कशॉप में काम शु्रू कर दिया है।

Loading ...
Hyundai ने 800 शोरूम फिर खोले
मुख्य बातें
  • हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने कारोबार में तेजी ला दी है
  • भारत में अपने 806 डीलरशिप और ग्रामीण बिक्री आउटलेट्स फिर खोल दिए हैं
  • देशभर में 863 वर्कशॉप में परिचालन फिर शुरू हो गया है

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने पिछले कुछ दिन के दौरान देशभर में अपने 806 डीलरशिप और ग्रामीण बिक्री आउटलेट्स फिर खोल लिए है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ने कहा कि देशभर में उसकी 863 वर्कशॉप में परिचालन फिर शुरू हो गया है।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन, सेवा) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि हमने केंद्र और राज्य सरकारों की ओर मिली अनुमति के अनुरूप अपने शोरूम और वर्कशॉप का परिचालन फिर शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को क्रेटा और वेरना के नए संस्करण के लिए उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया मिल रही है।

गर्ग ने कहा कि हमने 22 दिन के छोटे से समय में हमें 9,000 नई कारों की बुकिंग मिली है। हमने उपभोक्ताओं को 5,600 कारों की डिलिवरी की है। उन्होंने कहा कि 530 शहरों में कंपनी की वर्कशॉप में एक लाख कारों की सर्विस की गई है। हुंदै ने अपने चेन्नई कारखाने में आठ मई को परिचालन शुरू किया था। कंपनी ने कहा कि शोरूम और वर्कशॉप में सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।