लाइव टीवी

महिंद्रा की ये दो इलेक्ट्रिक SUVs देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल, मार्केट में जल्द मचाएंगी हंगामा

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 25, 2022 | 18:23 IST

महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त 2022 को 5 नई इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया है जिनमें दो बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं. दिखने में महिंद्रा XUV.e8 और XUV.e9 दोनों बहुत जोरदार और आधुनिक डिजाइन वाली हैं.

Loading ...
इन दोनों मॉडल्स के नाम XUV.e8 और XUV.e9 हैं (Image Credit: Mahindra Electric)
मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में महिंद्रा का धमाल
  • शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली ईवी
  • 15 अगस्त को पेश की 5 नई इलेक्ट्रिक SUV

Mahindra Electric SUVs: लंबे समय तक टीजर दिखाने के बाद आखिरकार महिंद्रा ने 15 अगस्त को 5 इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटा लिया है. कंपनी ने इसके अंतर्गत XUV.ई और बीई सब ब्रांड्स के क्रमशः 2 और 3 इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए हैं. आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं XUV.ई ब्रांड की दो इलेक्ट्रिक SUV के बारे में जिन्हें नए इनग्लो प्लेटफॉर्म बनाया गया है. इन दोनों मॉडल्स के नाम XUV.e8 और XUV.e9 हैं, वहीं बीई सब ब्रांड के अंतर्गत 3 इलेक्ट्रिक कारें पेश की जाएंगी जिनमें बीई.05, बीई.07 और बीई.09 आते हैं. 

महिंद्रा XUV.e8 

कंपनी ये नई इलेक्ट्रिक SUV भारतीय मार्केट में दिसंबर 2024 में लॉन्च करने वाली है जो असल में महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी. रूपरेखा में ये नई SUV सामान्य तीन कतार वाली सीटिंग वाले लेआउट में ही पेश की जाएगी. इसके साथ सभी जगह एलईडी लाइटिंग, SUV के फेस पर पैने कट, बंपर्स पर लगे हेडलैंप्स और तराशा हुआ बोनट दिया गया है. हालांकि इस SUV का पिछला हिस्सा सामान्य इंजन से चलने वाली XUV700 जैसा ही नजर आ रहा है. एडब्ल्यूडी सिस्टम वाली ये SUV 230 हॉर्सपावर वाले 80 किलोवाट-आवर बैटरी पैक के साथ आएगी. 

ये भी पढ़ें : पुरानी जीप को इलेक्ट्रिक बनाकर इस शख्स ने मांगा जॉब, आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसे दिया जवाब

महिंद्रा XUV.e9 

इस ब्रांड के अंदर आने वाली ये दूसरी SUV होगी जिसका नाम XUV.e9 है. इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च करने का टार्गेट लेकर कंपनी चल रही है और ये कूपे जैसा डिजाइन वाला पूरी तरह नया मॉडल होगा. डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये नई SUV XUV एयरो कॉन्सेप्ट से प्रेरित है और इसके एलईडी लाइट्स XUV.e8 जैसे हैं. इसे अलग बनाता है तो इसका सपाट पिछला हिस्सा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV में सभी जगह ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग देखने को भी मिलेगी जो XUV.e8 में देखने को नहीं मिलेगी.