लाइव टीवी

महिंद्रा एंड महिंद्रा 2027 तक 16 इलेक्ट्रिक वाहन करेगी लॉन्च, इनमें SUV भी होंगी

Updated Nov 09, 2021 | 19:34 IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा वर्ष 2027 तक एसयूवी और हल्के कॉमर्शियल वाहन कैटेगरी में 16 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसमें एसयूवी भी शामिल हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी महिंद्रा

नई दिल्ली : घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि उसकी 2027 तक एसयूवी और हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) श्रेणी में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की योजना है। कंपनी इसके जरिये भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वर्ग में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत करना चाहती है।

कंपनी ने 2025 तक अपने कुल राजस्व में 15-20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अपनी वृद्धि को तेज करने के लिए या तो निजी इक्विटी निवेशकों को लाने या अपने ईवी कारोबार को एक अलग इकाई का रूप देने के विकल्प को खुला रखा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) पहले ही ईवी में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की घोषणा कर चुकी है। कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक नए ब्रांड नाम पर भी विचार कर रही है जिसे वह 2027 तक पेश करेगी।

एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा, "एसयूवी वर्ग में हम 2027 तक 13 नए मॉडल पेश करने पर विचार कर रहे हैं, जिनमें से आठ बिजलीचालित होंगे। हमें लगता है कि 2027 तक हमारे कुल यूवी (यूटिलिटी व्हीकल) का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।"

कंपनी 2025-2027 के बीच चार नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर सकती है।