लाइव टीवी

महिंद्रा की इन SUVs को खरीदने लगी ग्राहकों की लंबी लाइन, बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 01, 2022 | 20:14 IST

Mahindra & Mahindra ने जून 2022 में बिक्री के आंकड़े शेयर किए हैं जिसमें जून 2021 के मुकाबले कंपनी से साल-दर-साल 64 फीसदी इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने हाल में नई स्कॉर्पियो एन लॉन्च की है जिसकी बिक्री अभी शुरू भी नहीं हुई है.

Loading ...
महिंद्रा XUV700, Thar, Bolero और XUV300 की डिमांड में अबतक कोई कमी नहीं आई है
मुख्य बातें
  • महिंद्रा SUV को मिल रही बंपर डिमांड
  • अभी शुरू नहीं हुई स्कॉर्पियो एन की बिक्री
  • SUV सेगमेंट में कंपनी की बादशाहत जारी

Mahindra Vehicle Sales In June 2022: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं जिसमें कंपनी ने जून 2021 के मुकाबले 54,096 यूनिट बेचकर पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री में 64 फीसदी इजाफा दर्ज किया है. Mahindra ने हाल में बिल्कुल नई स्कॉर्पियो एन SUV लॉन्च की है जिसकी बिक्री अभी शुरू भी नहीं हुई है, इससे पहले महिंद्रा XUV700, Thar, Bolero और XUV300 की डिमांड में अबतक कोई कमी नहीं आई है. इसकी बंपर बुकिंग जारी है और ग्राहक लंबा वेटिंग पीरियड काटने के लिए भी तैयार हैं. कुल बिक्री में 26,880 यूनिट कारें, 2,777 वाहन निर्यात और 20,431 कमर्शियल वाहन शामिल हैं. 

खास कीमत पर लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन 

महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में नए अवतार वाली स्कॉर्पियो एन SUV लॉन्च कर दी है. धाकड़ लुक और जोरदार फीचर्स वाली नई स्कॉर्पियो एन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस SUV को 5 ट्रिम्स - जैड2, जैड4, जैड6, जैड8 और जैड8एल में लॉन्च किया है, वहीं इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया गया है. महिंद्रा का कहना है कि पहली 25,000 बुकिंग पर ये कीमत लागू होती है. 

30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग्स 

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई की सुबह 11 बजे से कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन शुरू होंगी, वहीं त्योहारों के सीजन तक ये ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी. हालांकि 5 जुलाई 2022 से महिंद्रा डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम से इसे SUV को अपनी कार्ट में एड किया जा सकेगा. भारत के 30 शहरों में 5 जुलाई से और देशभर में 15 जुलाई से नई स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव ग्राहकों ले सकेंगे. बता दें कि महिंद्रा ग्राहकों को पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर पहली 25,000 बुकिंग्स देने वाली है. 

ये भी पढ़ें : ओ भाईसाब... सिर्फ 7.99 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई 2022 Maruti Suzuki Brezza

कितना दमदार है इंजन 

नई स्कॉर्पियो एन के साथ एमस्टेलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200 पीएस ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दूसरी ओर एमहॉक डीजल इंजन 175 पीएस पावर और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये नई SUV सेगमेंट की सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाली कार बनकर सामने आई है. कंपनी ने इस दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों से लैस किया है. इसके साथ ही सेगमेंट में पहली बार शिफ्ट बाय केबल तकनीक का इस्तेमाल भी इसी SUV में किया गया है.