लाइव टीवी

Maruti Suzuki की नई Baleno देगी कितना माइलेज? यहां जानें

Updated Feb 25, 2022 | 19:18 IST

Maruti Suzuki ने भारत में नई Baleno को बीते दिनों लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने 2022 Baleno के ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट्स के लए ARAI माइलेज फीगर्स की जानकारी दे दी है।

Loading ...
Photo Credit- Maruti Suzuki
मुख्य बातें
  • नई Baleno में 1.2-लीटर डुअलजेट K12N नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
  • इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलेगा
  • मैनुअल वेरिएंट 22.35kmpl का माइलेज देगा

Maruti Suzuki ने भारत में नई Baleno को बीते दिनों लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने 2022 Baleno के ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट्स के लए ARAI माइलेज फीगर्स की जानकारी दे दी है। 

नई Baleno में 1.2-लीटर डुअलजेट K12N नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलेगा। मैनुअल वेरिएंट 22.35kmpl का माइलेज देगा। वहीं, नए AMT गियरबॉक्स के साथ 22.94kmpl ग्राहकों को मिलेगी। यानी ये मैनुअल से थोड़ा बेहतर है। मारुति सुजकी ने बड़ा स्टेप लेते हुए पुराने मॉडल में मिलने वाले CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन को बंद कर दिया है। गियरबॉक्स के साथ ही कंपनी ने पेट्रोल इंजन की माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल टेक्नोलॉजी को भी बंद कर दिया है। 

35Km से भी ज्यादा का माइलेज देती है Maruti की ये कार, जानें कीमत

पुराने मॉडल और नए मॉडल की माइलेज की तुलना करें तो नए मैनुअल की माइलेज 22.35kmpl है। वहीं, पुराने में 21.01 kmpl और 23.87 kmpl (hybrid) थी। इसी तरह ऑटोमैटिक में नई बलेनो 22.94 kmpl (AMT) माइलेज देती है। वहीं, पुराने में 19.56 kmpl (CVT) का माइलेज मिलता था। 

Maruti Suzuki के दावे के मुताबिक नई Baleno अपने सेगमेंट की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है। बलेनो अपने सेगमेंट में Tata Altroz, Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से मुकाबला करेगी। आइए जानते हैं इनके माइलेज। 

मैनुअल की बात करें तो Hyundai i20 (NA/Turbo) में 20.35 / 20.25 kmpl की माइलेज, Tata Altroz (NA/Turbo) में 19.05 / 18.13 kmpl की माइलेज, VW Polo TSI में 18.24 kmpl की माइलेज और Honda Jazz में 16.6 kmpl की माइलेज मिलती है। 

2022 Maruti Suzuki Baleno हुई भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये, जानें फीचर्स

इसी तरह ऑटोमैटिक की बात करें तो Hyundai i20 (NA/Turbo) में 19.65 / 20.25 kmpl की माइलेज, VW Polo TSI में 16.47 kmpl की माइलेज और Honda Jazz में 17.1 kmpl की माइलेज मिलती है। यानी कंपनी का दावा सही है।