नई दिल्ली: एमजी मोटर हेक्टर के बाद आपनी नई कार लेकर आई है। कंपनी ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लॉन्च कर दी है। हाल में ही कंपनी ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया था। इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। 17 जनवरी से पहले प्रीबुकिंग करने वालों को कंपनी 1 लाख रुपये से कम कीमत पर ये इलेक्ट्रिक कार देगी। एमजी जेडएस ईवी दो वेरिएंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव- में लॉन्च हुई है।
ये कार देश के 5 बड़े शहर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू और अहमदाबाद में उपलब्ध होगी। कार 20.88 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है और ये कीमत इन शहरों के लिए ही है। एसयूवी के दोनों ही वेरिएंट में आकर्षक फीचर दिए गए हैं।
कार का बेसिक एक्साइट ट्रिम लेवल 20.88 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आता है। इस वेरिएंट में एलईडी डीआरएल वाले ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 17 इंच का एलॉयल व्हील, कीलेस एंट्री/गो, 8 इंच का टच स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।
वहीं कार के एक्सक्लूसिव ट्रिम की कीमत 23.58 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस कार में लेदर सीट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पीएम 2.5 फील्टर, पैनोरोमिक सनरूफ और बारिश सेंस कर सकने वाले वाइपर दिए गए हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी किट के रूप में कार में 6 एयर बैग, एबीएस, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमर व सेंसर दिए गए हैं।
5 सीट वाली इस एसयूवी में 143 हॉर्सपावर की ताकत और 353 एनएम टॉर्क प्रदान करने वाला मोटर दिया गया है, जो सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। कार महज 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड प्राप्त कर लेती है। जेडएस ईवी में 44.5 किलोवॉट घंटा, लिक्विड कूल्ड बैटरी दी गई है, जो एआरएआई सर्टिफिकेट के मुताबिक 340 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।