लाइव टीवी

Maruti Suzuki की ये नई CNG कार हुई भारत में लॉन्च, कीमत 6.58 लाख रुपये

Updated Jan 18, 2022 | 17:45 IST

Maruti Suzuki ने 2022 की शुरुआत देश में Maruti Suzuki Celerio S-CNG की लॉन्चिंग के साथ की है। इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Maruti Suzuki
मुख्य बातें
  • इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है
  • ये पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 45,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है
  • इसके पावर और टॉर्क फीगर्स वेरिएंट से कम हैं

Maruti Suzuki ने 2022 की शुरुआत देश में Maruti Suzuki Celerio S-CNG की लॉन्चिंग के साथ की है। इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई Celerio S-CNG मारुति की छठवीं CNG से लैस कार है। इसे केवल VXi वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। ये पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 45,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है। 

2022 Maruti Suzuki Celerio S-CNG दिखने में हर एंगल से कन्वेन्शनल पेट्रोल-पावर्ड Maruti Suzuki Celerio जैसी है। चूंकि, Maruti Suzuki Celerio का CNG वेरिएंट VXi पर बेस्ड है। ऐसे में इसमें डे नाइट IRVM, पावर विंडोज, सेंट्रल डोर लॉकिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Maruti Suzuki की कारें फिर हुईं महंगी, 13 महीने में चौथी बार बढ़ी कीमत

नई Maruti Suzuki Celerio CNG में सेम 1.0-litre K10C सीरीज इंजन दिया गया है। ये पेट्रोल और CNG फ्यूल दोनों पर चलने के लिए ट्यून्ड है। हालांकि, इसके पावर और टॉर्क फीगर्स वेरिएंट से कम हैं। CNG वेरिएंट 5,300 rpm पर 56bhp और 3,400 rpm पर 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जोकि, पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 9.7bhp और 6.9Nm कम है। 

नितिन गडकरी का बड़ा फैसला, इन सभी कारों के लिए अब 6 एयरबैग होना होगा जरूरी

नई कार में 60 लीटर का CNG टैंक दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ग्राहकों को 35.60 km/kg की माइलेज मिलेगी। यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें फैक्टरी फिटेड CNG किट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें स्पेशल लीक-प्रूफ डिजाइन भी दिया गया है। इन सबके अलावा इसमें दो एयरबैग्स, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे भी फीचर्स दिए गए हैं।